बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए ही नहीं बल्कि उनकी लाजवाब डांसिंग स्किल के लिए भी पहचाना जाना जाता है. धक-धक गर्ल माधुरी ने तेजाब से लेकर देवदास तक दर्शकों का दिल लूटा और फिल्म इंडस्ट्री में वो मुकाम हासिल किया जहां तक पहुंचने की चाह हर एक्ट्रेस रखती है. माधुरी ने साल 1984 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी उस वक्त उनकी उम्र मजह 17 साल की थी. फिर चार साल बाद 1988 में उनकी फिल्म आई 'तेज़ाब' जिसमें उनके साथ अनिल कपूर की जोड़ी दिखाई दी थी.



फिल्म के सुपरहिट होने के बाद माधुरी फिल्म इंडस्ट्री में उनका नाम मशहूर हो गया. दर्शकों के ये फिल्म इतनी पसंद आई की तेज़ाब को उस साल फिल्मफेयर नॉमिनेशन में भी जगह मिली थी. फिल्म के डायलॉग्स के साथ-साथ इसके गाने भी दर्शकों के दिल में घर कर गए थे. 'तेज़ाब' का गाना इसका गाना 'एक दो तीन' इतना पॉपुलर हुआ कि हर तरफ माधुरी के डांस की भी तारीफ होने लगी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि माधुरी के इस सुपरहिट गाने की शूटिंग बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान के घर में हुई थी?



तेज़ाब का सुपरहिट गाना शाहरुख खान के घर में शूट किया गया था, लेकिन ट्विस्ट ये है कि उस वक्त वो शाहरुख का घर नहीं था. आज रोमांस के किंग शाहरूख जिस घर में रहते हैं उसे पूरी दुनिया 'मन्नत' के नाम से जानती है, लेकिन साल 1984 में ठीक उसी जगह एक बंगला हुआ करता था, जिसका नाम ‘विला विएना’ था. उस वक्त वहां बहुत सी फिल्मों की शूटिंग हुआ करती थी.


जब 'तेज़ाब' का गाना 'एक दो तीन' बनकर तैयार हुआ तो उस वक्त सिर्फ इस गाने का फीमेल वर्जन ही बनाया गया था. गाने की शूटिंग महबूब स्टूडियो में की गई, मगर गाना इतना मशहूर हुआ कि डिमांड को देखते हुए इस गाने का मेल वर्ज़न भी बनाया गया. तब गाने के मेल वर्जन की इसकी शूटिंग उसी विला में हुई, फिर 15 हफ्ते बाद मेल वर्ज़न को फिल्म तेज़ाब में जोड़ा गया और दर्शकों ने इसे भी पसंद किया.


यहां पढ़ें


एक समय सलमान खान से ज्यादा फीस लेती थीं माधुरी दीक्षित, जानें जिंदगी से जुड़ी ये दिलचस्प बातें


कैसे कार साफ करने वाले बच्चों ने माधुरी को दिलाया अहसास कि अब वो स्टार बन गई