Jaya Prada's Controversial Married Life: कौन जानता था कि स्कूल में डांस और कल्चरल प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाली लड़की एक दिन बॉलीवुड की बड़ी अदाकारा बन जाएगी. ये और कोई नहीं बल्कि 70, 80 और 90 की दशक की सफल अभिनेत्री जया प्रदा (Jaya Prada) हैं. हालांकि, फिल्मों में बड़ा नाम कमाने वाली जया प्रदा की निजी जिंदगी बेहद विवादित रही. एक समय था जब एक के बाद एक बुलंदियां हासिल करने वाली जया प्रदा आयकर विभाग की रडार पर आ गई थीं. आयकर विभाग (ED) के एक्शन से मुसीबत में फंसी जया प्रदा को बचाने के लिए फिल्म प्रोड्यूसर श्रीकांत नाहटा (Shrikant Nahata) आगे आए. नाहटा ने IT के साथ कानूनी विवाद को सुलझाने में जया की बड़ी मदद की थी.
इमोशनल सपोर्ट और कानूनी पचड़ों से निकलने में मदद के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए. इतना ही नहीं नाहटा के शादीशुदा होने के बावजूद भी दोनों ने शादी कर ली. यही वजह है कि नाहटा और जया प्रदा के प्रेम प्रसंग और शादी ने मनोरंजन जगत में काफी विवाद खड़ा कर दिया था. जयाप्रदा श्रीकांत नाहटा के प्यार में पागल थीं. दोनों का प्यार इतना अंधा था कि उन्हें इस बात से कोई दिक्कत नहीं थी कि नाहटा शादीशुदा होने के साथ दो बच्चों के बाप भी थे.
जल्द ही उनके अफेयर की गपशप इंडस्ट्री में छा गई लेकिन न तो जया और न ही श्रीकांत ने रिश्ते से पीछे हटने का फैसला किया. लेकिन, कभी प्यार में पागल रहने वाले जया और श्रीकांत की प्रेम कहानी का दुखद अंत हुआ. जया ने शादी करने के बाद भी फिल्मों में काम करना जारी रखा, लेकिन एक शादीशुदा आदमी से शादी करने के अपने फैसले के बाद, वह जल्द ही साइड-लाइन हो गई. इससे उनके करियर का भी अंत हो गया.
पत्नी की वजह से जया प्रदा श्रीकांत के घर पर उनके साथ नहीं रह सकती थी, जिसके कारण उनका वैवाहिक जीवन (Jaya Prada Married Life) भी समाप्त हो गया. अंत में जया श्रीकांत की 'दूसरी पत्नी' बन गईं. श्रीकांत के पति रहते जया को उनसे कुछ नहीं मिला. जया भले ही शादीशुदा हों लेकिन उन्हें हमेशा 'दूसरी महिला' के रूप में याद किया जाएगा.
Alia Bhatt से शादी के बाद रणबीर कपूर का खुलासा, बोले- अब तक अपनी 'पहली पत्नी' से नहीं मिला