2020 की दिवाली बेहद अलग रही. कोविड-19 संकट के इस प्रकोप के बीच भी दिवाली पर लोगों ने अपने खुशियां ढूंढ ली. कोविड-19 के कारण, अमिताभ बच्चन ने भले ही इस साल दिवाली पार्टी नहीं दी हो, लेकिन यह दिन उनके लिए खास था. इसकी वजह ये है कि उनके लिए पोलैंड से कुछ विशेष तस्वीरें सामने आई थीं. जहां उनके पिता और कवि हरिवंश राय बच्चन की प्रतिमा के पास एक विशेष दीप जलाया गया था.


कुछ समय पहले पोलैंड के व्रोकला शहर में एक स्कायर का नाम हरिवंश राय बच्चन के नाम पर रखा गया था. अब वहां से यह तस्वीर सामने आई जिसे अमिताभ बच्चन के मन को प्रभुल्लित कर दिया है. पुस्तकों के साथ एक कुर्सी पर बैठे हरिवंश राय बच्चन के पास एक दीपक जलाया गया है.


इस तस्वीर को साझा करते हुए, अभिताभ बच्चन ने लिखा- 'वे बाबूजी का सम्मान पोलैंड के व्रोकला में उनकी प्रतिमा पर दिवाली के लिए 'दीया' रखकर करते हैं... एक सम्मान और गौरव.''






अक्टूबर में दशहरे के समय, अमिताभ बच्चन ने बताया कि उनके पिता को पोलैंड में सम्मानित किया गया है. उन्होंने बताया था कि व्रोकला की सिटी काउंसिल ने पोलैंड का नाम मेरे पिता के नाम पर रखा है. यह व्रोकला में रहने वाले परिवार और भारतीय समुदाय के लिए बहुत गर्व का दिन है.