Anushka Sharma Emotional Post: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने सभी को हैरान करते हुए बीते दिन टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़ने का फैसला किया. इसे लेकर क्रिकेट जगत से जुड़े सभी लोग हैरान हो गए. विराट कोहली भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले कप्तान हैं. उन्होंने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर टेस्ट की कप्तानी छोड़ने का एलान किया. इसके बाद अब उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर सभी को इमोशनल कर दिया है.


अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर विराट कोहली की तस्वीर को शेयर करते हुए, एक इमोशनल नोट लिखा है, जिसने सभी का दिल जीत लिया है. उन्होंने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है कि 'मुझे 2014 का वह दिन याद है जब आपने मुझसे कहा था कि आपको कप्तान बनाया गया है क्योंकि महेन्द्र सिंह धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था.'






उन्होंने आगे लिखते हुए बताया है कि 'मुझे याद है महेन्द्र सिंह धोनी, आप और मैं उस दिन बाद में चैट कर रहे थे और वह मजाक कर रहे थे कि आपकी दाढ़ी कितनी जल्दी ग्रे होने लगेगी. हम सभी को इस पर अच्छी हंसी आई. उस दिन के बाद से मैंने आपकी दाढ़ी को ग्रे होने के अलावा और भी बहुत कुछ देखा है. मैंने आपके आसपास और आपके भीतर काफी विकास देखा है. और हां, मुझे भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में आपके विकास पर और आपके नेतृत्व में टीम की क्या उपलब्धियां हैं, इस पर बहुत गर्व है, लेकिन आपने अपने भीतर जो विकास हासिल किया है, उस पर मुझे अधिक गर्व है.'


Kohli Quits Test Captaincy: पिछले 3 महीनों में बदल गई टीम इंडिया की तस्वीर, पाक से हारने से लेकर कोहली से कप्तानी छीनने तक, जानें कैसे हुआ सबकुछ


अनुष्का शर्मा ने आगे लिखा है कि 'मुझे आप पर बहुत गर्व है कि आपने अपने अच्छे इरादों के बीच कुछ भी नहीं आने दिया. यह आप हैं और यहीं आप सभी से अपेक्षा करते हैं. आप अपरंपरागत और सीधे-सादे रहे हैं. दिखावा आपका दुश्मन है और यही आपको मेरी नजर में और आपके प्रशंसकों की नजर में महान बनाता है.'


बता दें कि विराट कोहली ने 68 टेस्ट मुकाबलों में टीम इंडिया की कप्तानी की, जिसमें से 40 मैचों में जीत भी मिली. 17 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा, जबकि 11 मुकाबले ड्रॉ रहे. इसके अलावा उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी, सौरव गांगुली, मोहम्मद अजहरुद्दीन और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों को पछाड़ते हुए भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले कप्तान बनने का तमगा हासिल किया है.


Virat Kohli Test Records: टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के तौर पर विराट कोहली के नाम दर्ज हैं कई रिकॉर्ड, तमाम दिग्गजों को छोड़ चुके पीछे