फिल्म इंडस्ट्री और फैंस को तो शाहिद का ये अवकार बहुत पसंद आ रहा है. साथ ही उनकी पत्नी मीरा कपूर का भी अब उनकी इस फिल्म को लेकर रिएक्शन सामने आया है. हाल ही में मुंबई में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी. इस स्क्रीनिंग पर शाहिद कपूर का परिवार भी पहुंचा था.
मीरा ने भी फिल्म देखी और अपना रिएक्शन सोशल मीडिया के जरिए साझा किया. उन्होंने फिल्म के एक सीन का कैप्चर इंस्टाग्राम पर शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा, ''आ जमाने आजमा ले रूठता नहीं, फासलों से ये हौंसला टूटता नहीं.... मुझे तुमपर नाज है..ये तुम्हारा साइन करने का वक्त है.''
आपको बता दें फिल्म शाहिद और कियारा की रोमांटिक जोड़ी की भी खूब चर्चा हो रही है. हाल ही में एक शो में पहुंचे शाहिद ने खुलासा किया था कि फिल्म में उनके 22 से भी ज्यादा किसिंग सीन हैं.
शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. ये फिल्म साउथ इंडियन फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का ऑफिशियल रीमेक है. फिल्म का निर्देशक संदीप रेड्डी ने किया है, संदीप ने ही 'अर्जुन रेड्डी' का भी निर्देशन किया था. फिल्म एक लव स्टोरी है जिसमें एक के बाद के कई ट्विस्ट एंड टर्न्स हैं. बॉलीवुड में लंबे अर्से बाद ऐसी रेबल लव स्टोरी आई है. जिसमें पैशन, एंगर, ट्रस्ट और अनकंडिशनल लव दोनों है.
फिल्म में शाहिद कपूर मेन लीड में हैं और उनके लव इंटरेस्ट का रोल कियारा आडवाणी प्ले कर रही हैं. फिल्म में शाहिद एक ऐसे गुस्सैल व्यक्ति के रोल में है जो अपने गुस्से के कारण ही अपनी जिंदगी में कई मुश्किलों को बुला लेता है. यहां पढ़ें रिव्यू