Filmfare Awards 2020: 'गली बॉय' के अवॉर्ड को बताया 'Paid', ट्विटर पर जमकर हो रहे ट्रोल
Filmfare Awards 2020 के विकीपीडिया पेज से छेड़छाड़ की गई जिसमें गली बॉय के पेड अवॉर्ड बताया गया.इसे लेकर ट्विटर पर लगातार फिल्मफेयर और गली बॉय को ट्रोल किया जा रहा है.
![Filmfare Awards 2020: 'गली बॉय' के अवॉर्ड को बताया 'Paid', ट्विटर पर जमकर हो रहे ट्रोल Wikipedia Page of filmfare Vandalised Gully Boy, Paid Award Filmfare Awards 2020: 'गली बॉय' के अवॉर्ड को बताया 'Paid', ट्विटर पर जमकर हो रहे ट्रोल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/18135046/gully-boy.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Filmfare Awards 2020: बीते दिनों फिल्म फेयर अवॉर्ड्स अनाउंस हुए इस अवॉर्ड फंक्शन को लेकर एक के बाद एक कई विवाद सामने आए हैं. इन अवॉर्ड्स में जिन कलाकारों को अवॉर्ड्स दिए गए हैं उन्हें लेक विवाद शुरू हो गया है. हाल ही में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के विकीपीडिया के पेज से छेड़छाड़ की गई है. इस साल रणवीर सिंह स्टारर गली बॉय को सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स मिले हैं. इसे लेकर सोशल मीडिया पर इन अवॉर्ड्स को लेकर लगातार ट्रोल किया जा रहा है.
अब फिल्मफेयर के विकीपीडिया पेज से छेड़खानी का मामला सामने आया है. इस छेड़छाड़ में पेज पर गली बॉय के नाम से सामने पेड लिखा हुआ था. जिसका अर्थ हुआ कि गली बॉय को जो अवॉर्ड दिया गया है असल में वो खरीदा गया है. हालांकि अब विकीपीडिया की ओर से इसे सुधार लिया गया है.
वहीं, सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर लगातार विरोध चल रहा है. ट्विटर पर सबसे ज्यादा विरोध इस बात को लेकर हो रहा है कि इन अवॉर्ड्स में गली बॉय को 13 अवॉर्ड्स मिले हैं और ये सबसे ज्यादा अवॉर्ड लेने वाली फिल्म बनी है. वहीं, अक्षय कुमार की केसरी को इस अवॉर्ड नाइट में एक भी अवॉर्ड नहीं दिया गया.
एक यूजर ने इसी मसले को उठाते हुए लिखा, ''जब मुझे पता चला कि गली बॉय को सबसे ज्यादा अवॉर्ड मिले हैं तो मेरे एक्सप्रेशन गुस्से वाला था. केसरी को एक भी अवॉऱ् नहीं मिला ये शॉकिंग है. फिल्मफेयर 2020 क्या तुम्हें गली बॉय की टीम की तरफ से पैसे दिए गए थे.???''
When i came to know most of the awards were dedicated to #GullyBoy , my expressions were ????????????????... shocking to know #Kesari didnt receive a single award.... #FilmfareAward2020, did u get paid from #GullyBoy team? https://t.co/3d8zBPjERz
— ChandanRj (@zensmit11) February 17, 2020
वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ''गली बॉय ने फिल्मफेयर 2020 में 13 अवॉर्ड अपने नाम किया. यही है भारत की दशा, किसी अन्य क्रिएटिव फिल्म जैसे कि सुपर 30, आर्टिकल 15 को अवॉर्ड देने की जगह वो एक ही हार्ड फिल्म को क्यों चुन रहे हैं. आप लोग भारत से ऑस्कर की उम्मीद भी कैसे कर सकते हैं.''
#GullyBoy took 13 awards at #FilmfareAward2020 ! This is the condition of India, instead of giving any major awards to the creative films like Super 30, Article 15 etc., they are obsessed with one Hardich Film! How can you expect India to win any Oscar ever????#BoycottFilmFare
— Diptayan Rated R (@DiptayanM) February 16, 2020
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)