'LSD 2' में अपने असली कैरेक्टर में नजर आएंगे कैरी मिनाटी?
Carry Minati in LSD: एकता कपूर के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म 'एलएसडी' 2 की शूटिंग शुरू हो चुकी है. खबर है कि इसमें यूट्यूबर कैरी मिनाटी भी खास किरदार में नजर आएंगे.
!['LSD 2' में अपने असली कैरेक्टर में नजर आएंगे कैरी मिनाटी? Will Carry Minati play special character in LSD know details 'LSD 2' में अपने असली कैरेक्टर में नजर आएंगे कैरी मिनाटी?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/24/b7c5081028eb118618c0705e00d49bca1708784163319950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Carry Minati in LSD: साल 2010 में फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' आई जिसका निर्देशन दिबाकर बनर्जी ने किया था. फिल्म का निर्माण एकता कपूर ने किया था. अब इस फिल्म का सीक्वल बन रहा है जिसका निर्देशन भी दिबाकर बनर्जी ही करेंगे. इस फिल्म के लिए बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट निमरत कौर आहलुवालिया को एकता कपूर ने उसी शो के दौरान कास्ट कर लिया था. अब खबर है कि इस फिल्म में यूट्यूबर कैरी मिनाटी यानी अजय नागर की भी एंट्री होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैरी मिनाटी इस फिल्म में अपना वही किरदार निभाते नजर आ सकते हैं जो वो असल में हैं यानी वो रोस्टिंग ही करेंगे, ऐसा बताया जा रहा है.
फिल्म 'एलएसडी 2' के मेकर्स ने हाल ही में नए मोशन पोस्टर में इसकी अनोखी दुनिया की झलक दिखाई थी. जिसमें बोल्ड, थ्रिलिंग और आकर्षक नजर आया. मोशन पोस्टर में धड़कते हुए सोशल मीडिया ऐप आइकन के साथ एक दिल दिखाया गया है जो डिजिटल एरा के समय में के लव रिलेशनशिप को दिखाएगा. अब इसमें अजय नागर की एंट्री के चर्चे काफी जोरों पर हैं.
'एलएसडी 2' में नजर आएंगे कैरी मिनाटी?
फिल्म लव सेक्स और धोखा 2 के बारे में अब तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. लीड रोल में कौन-कौन होगा इसपर भी कोई बात मेकर्स ने नहीं बताई है. लेकिन कई रिपोर्ट्स दावे कर रहे हैं कि फिल्म की एक कहानी एक गेमर की होगी. दिलचस्प बात ये है कि मेकर्स फिल्म के लिए यंग इंटरनेट सेंसेशन अजय नागर को लेने की प्लानिंग कर रहे हैं.
अजय नागर को आमतौर पर लोग कैरी मिनाटी के नाम से जानते हैं और खबर है कि इस फिल्म की कहानी कैरी मिनाटी की असल जिंदगी से प्रेरित होगी. अगर ऐसा हुआ तो कैरी मिनाटी ही इसमें बतौर लीड एक्टर नजर आ सकते हैं. हालांकि, इसपर मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक स्टेटमेंट जारी नहीं हुआ है तो आपको भी इसकी अनाउंसमेंट का इंतजार करना चाहिए.
View this post on Instagram
जानकारी के लिए बता दें, बालाजी मोशन पिक्चर्स, बालाजी टेलीफिल्म्स और कल्ट मूवीज़ का एक डिवीजन, दिबाकर बनर्जी प्रोडक्शन, लव सेक्स और धोखा 2 प्रस्तुत करता है, जो एकता आर कपूर और शोभा कपूर द्वारा निर्मित है. फिल्म का निर्देशन दिबाकर बनर्जी ने किया है. यह फिल्म 19 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी.
फिल्म 'एलएसडी 2' रिश्तों की पेचीदगी को बताती है और इंटरनेट के एरा में मॉडर्न डे लव के छिपे पहलुओं को सामने लाती है. एक एंटरटेनिंग कहानी और शानदार परफॉरमेंस के जरिए, फिल्म प्यार, धोखा और हमारी टेक्नोलॉजी पर चलने वाली दुनिया के परिणामों के मुद्दों में गहराई से उतरने का वादा करती है.
यह भी पढ़ें: 3 साल में इस एक्ट्रेस ने दी बैक टू बैक सुपरहिट फिल्में, फिर हुआ हादसा और कह गईं अलविदा, पहचाना क्या?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)