Salman Khan Decide To Shelve No Entry: सलमान खान (Salman Khan) इनदिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. सलमान खान के पास बास्केट में में एक के बाद एक कई फिल्में लाइन पाइपलाइन में हैं. इनमें से एक है सलमान की कॉमेडी सीक्वल मूवी 'नो एंट्री' (No Entry). 'नो एंट्री' के सीक्वल का फैन्स काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब उनके चाहने वालों के लिए एक बुरी खबर है. रिपोर्ट सामने आ रही है कि सलमान फिल्म 'नो एंट्री 2' के प्रोजेक्ट को बंद करने की सोच रहे हैं.


दरअसल, सलमान खान बैक टू बैक कई फिल्में लेकर आ रहे हैं. उनके फैन्स भी इस खबर को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. लेकिन अब खबर आ रही है कि सलमान खान अपनी इन बड़ी फिल्मों की लिस्ट में से 'नो एंट्री सीक्वल' का नाम हटाने जा रहे हैं. एक न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार सलमान (Salman Khan) का दिल इस फिल्म पर लगा था और वह इसे बनाना चाहते थे. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सलमान खुद नो एंट्री को लेकर खुद अनीस बज्मी के साथ कहानी पर लगे हुए थे.


इस कारण से नहीं बनेगी 'नो एंट्री' !  


सलमान के अनुसार नो एंट्री उस वक्त की सबसे मजेदार फिल्मों में से एक है. लेकिन एक फिल्म स्टूडियो के बंद होने के कारण पहला पार्ट कई कानूनी उलझनों में फंस गया था. इसके बावजूद सलमान इसके लिए संघर्ष भी करने के लिए तैयार थे. हालांकि मामले को बढ़ता देख सलमान बैकफुट पर आने की सोच रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार फिल्म नो एंट्रो सीक्वल को कानूनी और फाइनाइंशियल दिक्कतों के कारण बंद करने पर विचार कर रहे हैं.


बता दें कि सलमान खान हाल ही में 'गॉड फादर' में नजर आए थे, हालांकि ये बॉक्स ऑफिस पर औंदें मुंह जा गिरी है. सलमान खान की अपकमिंग फिल्मों में 'किसी का भाई किसी की जान' और 'टाइगर 3' शामिल हैं. सलमान की ये दोनों ही फिल्में ईद और दिवाली के मौके पर रिलीज होंगी. इसके अलावा सलमान शाहरुख़ खान स्टारर 'पठान' में कैमियो करते हुए भी दिखाई देंगे.


बेटी Khushi Kapoor की डेब्यू परफॉर्मेंस से खुश हैं Boney Kapoor, बताया कैसा लगा उनका काम