Pathaan Teaser Release On Shah Rukh Khan Birthday: पर्दे पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के कमबैक का उनके फैंस को काफी लंबे समय से इंतजार है. उनकी आखिरी फिल्म साल 2018 में आई ‘जीरो’ थी. वहीं उसके बाद अभिनेता को लीड रोल में किसी भी फिल्म में नहीं देखा गया है. हालांकि इस साल वो ‘रॉकेट्री’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आए, लेकिन इन दोनों ही फिल्मों में उन्होंने कैमियो किया था. साल 2023 की शुरूआत में ही किंग खान फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) के जरिए धमाका करने वाले हैं.
‘पठान’ में शाहरुख खान के साथ अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और अभिनेता जॉन अब्राहम नजर आने वाले हैं. फिल्म से तीनों ही सितारों का फर्स्ट लुक पहले ही सामने आ चुका है. वहीं अब दर्शकों को इस फिल्म के टीजर का इंतजार है. इसी बीच अब ट्विटर पर अब ऐसी खबरें चल रही हैं कि शाहरुख खान अपने बर्थडे पर पठान के टीजर की सौगात देंगे. ट्विटर पर ‘पठान टीजर’ (Pathaan Teaser) बड़े ही तेजी के साथ ट्रेंड कर रहा है.
यूजर ने किए दावे
गौरतलब है कि 2 नवंबर को शाहरुख अपना 57वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे, जिसको लेकर उनके फैंस एक्साटेड तो हैं ही, लेकिन उसके साथ सभी को पठान के टीजर का भी इंतजार है. इसी बीच कुछ ट्विटर यूजर्स ने ऐसे दावे करने शुरू कर दिए कि 2 नवंबर को किंग खान के बर्थडे पर ही पठान का टीजर रिलीज किया जाएगा.
एक यूजर ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “ 2 नवंबर की तारीख मार्क कर लें. पठान के टीजर से यूट्यूब का रिकॉर्ड टूटने वाला है. जल्दी मिलते हैं पठान से.”
ऐसा सिर्फ कोई एक नहीं बल्कि कई यूजर लिख रहे हैं. एक और शख्स ने ट्वीट करते हुए लिखा, “पठान का टीजर 2 नवंबर को शाहरुख खान के बर्थडे पर रिलीज होने वाला है.”
बरहाल, शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और ‘पठान टीजर’ (Pathaan Teaser) के हैशटैग के साथ ट्विटर पर ट्वीट्स की बाढ़ सी आ गई है. हालांकि टीजर रिलीज को लेकर आधिकारिक तौर पर अभी कोई भी खबर सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें-
प्रेग्नेंसी की तस्वीरें ना शेयर कर पछताईं ये पॉपुलर सिंगर, वीडियो शेयर कर कही ये बातें