क्या 'सड़क 2' की डब्बिंग के बाद संजय दत्त इलाज कराने विदेश जाएंगे? जानें पूरी बात
पिछले सप्ताह संजय दत्त को सांस लेने में कठिनाई के कारण मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसी समय, यह बताया गया कि संजू बाबा को कैंसर है.
बॉलीवुड में संजू बाबा के नाम से मशहूर संजय दत्त को लेकर पिछले दिनों बड़ी खबर आई थी. उसे लंग कैंसर है. ऐसे में अब हर कोई उनकी सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहा है. आपको पता होगा कि पिछले सप्ताह संजय दत्त को सांस लेने में कठिनाई के कारण मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसी समय, यह बताया गया कि संजू बाबा को कैंसर है. जी हां, संजू बाबा इस समय थर्ड स्टेज लंग कैंसर से जंग लड़ रहे हैं.
इस बीमारी के इलाज के लिए उन्हें विदेश जाना पड़ेगा. कहा जा रहा है, वह कभी भी निकल सकते हैं. ऐसी खबरें आई हैं कि संजय दत्त इलाज के लिए जाने से पहले अपनी आने वाली फिल्म सड़क 2 की डबिंग पूरी करने के बाद ही जा पाएंगे. संजय दत्त की आने वाली फिल्म सड़क 2 के लिए डबिंग शुरू कर दी थी, लेकिन उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण, काम अभी भी बाकी है. इसके कारण वह अपना काम पूरा करने के बाद ही इलाज के लिए विदेश जाएंगे.
अब बात करें सड़क 2 की तो यह 28 अगस्त को रिलीज होने वाली है. इसके अलावा संजय फिल्म शमशेरा, KGF चैप्टर 2, पृथ्वीराज, भुज द प्राइड ऑफ इंडिया, तोरबाज में भी दिखाई देंगे. वैसे, इनमें से कुछ फिल्मों की शूटिंग पूरी हो चुकी है और कुछ फिल्में ऐसी हैं, जिनमें 40 से 60 प्रतिशत काम बाकी है. फिलहाल संजू बाबा के लिए प्रार्थनाएं चल रही हैं.
सुशांत के लिए सीबीआई जांच की मांग करने वालों में शामिल हुईं उर्वशी रौतेला और रश्मि देसाई
सुशांत भरते थे एक्स गर्लफ्रैंड के फ्लैट का EMI? किसका दावा सही, ED या अंकिता का? जानें