क्या 'डंकी' के बाद अब Dhoom 4 में नजर आएंगे शाहरुख खान? राम चरण को लेकर भी है चर्चा, जानिए पूरा सच
शाहरुख खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर फैंस खुशी से झूम उठे हैं. बताया जा रहा है कि शाहरख अब 'धूम' फेंचाइजी की चौथी फिल्म 'धूम 4' का हिस्सा होने जा रहे हैं.
Shah Rukh Khan In Dhoom 4: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख इन दिनों 'डंकी' का सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. इस साल बैक-टू-बैक तीन सुपरहिट फिल्में देने के बाद अब किंग खान को लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आई है.
क्या 'डंकी' के बाद अब 'धूम 4' में नजर आएंगे शाहरुख खान?
खबरें हैं कि शाहरख खान अब 'धूम' फेंचाइजी की चौथी फिल्म 'धूम 4' का हिस्सा होने जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह खबर आग की तरफ फैल गई है. धूम 4 में शाहरुख खान की एंट्री की खबर को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंचे चुकी है. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया है कि 'धूम 4' के लिए शाहरुख खान फाइनल हो गए हैं.
This is crazy news 🤯#ShahRukhKhan in #Dhoom4 ...
— Hardy (@warakas47) December 27, 2023
Now it's an open invitation for clash @hombalefilms (G main dam hai)
Action vs Action pic.twitter.com/ujIjVpvhHh
SRK in #Dhoom4 will be the greatest thing ever happend & its confirmed 💯🔥 @iamsrk #ShahRukhKhan
— Maddie🇵🇸 (@__emptinesss) December 27, 2023
pic.twitter.com/D8YDC6dvso
जानिए पूरा सच
वहीं इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'धूम 4' शाहरुख खान के होने की खबर को गलत बताया है. रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म पर फिलहाल काम चल रहा है और अभी तक फिल्म की कास्टिंग तय नहीं की गई है.
राम चरण को लेकर भी है चर्चा
वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'धूम 4' में शाहरुख खान के साथ साउथ के सुपरस्टार राम चरण की कास्टिंग को लेकर भी कहा गया था. हालांकि, अभी तक प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स ने कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है.
तीनों फिल्में थीं सुपरहिट
जय गढ़वी के निर्देशन में बनी इस फ्रेंचाइजी की सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. पहले पार्ट में अभिषेक बच्चन, ऋतिक रोशन, रिम्मी सेन और ईशा देओल लीड रोल में थे. तो वहीं साल 2006 आई धूम 2 में अभिषेक बच्चन के साथ ऋतिक रोशन, ऐश्वर्या राय बच्चन और बिपासा बसु नजर आए थे. वहीं इसके तीसरे पार्ट 'धूम 3' में आमिर खान, अभिषेक बच्चन और कटरीना कैफ थे.