Will Smith Apologised To Chris Rock: 'द रॉक (The Rock)' के नाम से फेमस हॉलीवुड अभिनेता विल स्मिथ (Will Smith) ने अपने सबसे विवादित मुद्दे पर एक बार फिर माफी मांगी है. स्मिथ ने कॉमेडियन क्रिस रॉक (Chris Rock) को सरेआम थप्पड़ मारा था. इस बार स्मिथ ने ऑस्कर अवार्ड (Oscar Awards) में की गई बदसलूकी के लिए पब्लिकली सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो जारी किया है और माफी मांगी है. द रॉक ने खुद को इस गलती के लिए अकेले जिम्मेदार माना है. साथ ही इस विवाद के बाद परिवार को हुई परेशानी के लिए भी दुख जाहिर किया. 


बता दें कि क्रिस रॉक ने साल 2022 के अकादमी पुरस्कारों में, स्मिथ की पत्नी जेडा पिंकेट (Jada Pinkett) पर एक जोक कर दिया था जिससे नाराज होकर उन्होंने कॉमेडियन को सबके सामने तमाचा जड़ दिया था. इस मामले पर जमकर विवाद हुआ. स्मिथ इस घटना पर कई बार माफी मांग चुके हैं लेकिन हाल में उन्हें यूट्यूब पर कमेंट सेक्शन में एक सवाल मिला. YouTube पोस्ट में, स्मिथ से एक फैन ने पूछा, आपने रॉक से पब्लिकली माफी क्यों नहीं मांगी?


इस सवाल को पढ़कर स्मिथ थोड़े सीरियस हो गए. फिर उन्होंने गहरी सांस लेकर कहा, “ये मामला थोड़ा गहरा गया है, मैंने क्रिस से बहुत बार बात करने की कोशिश की है लेकिन हमेशा यही जवाब पलट के आता है कि वह (क्रिस रॉक) बात करने के लिए तैयार नहीं है. जब वह बात करना चाहेंगे तो मुझे खुद संपर्क कर लेंगे.” वीडियो में कई बार स्मिथ भावुक हुए और अपने आंसू अंदर ही कंट्रोल करते नजर आए. उन्होंने इस घटना से प्रभावित हुए लोगों जैसे, क्रिस की फैमिली, मां दोस्त और अपने फैंस सभी से दिल से माफी मांगी है. 






स्मिथ ने कहा- यहां मैं सीधे क्रिस से माफी मांगता हूं और वो जब भी बात करना चाहें मैं यही हूं. स्मिथ ने फिर से दोहराया कि उन्हें थप्पड़ मारने की घटना पर बहुत दुख है. "मुझे खुद अपनी ये हरकत स्वीकार्य नहीं हैं. मैंने मजाक पर हिंसक प्रतिक्रिया दी. रॉक के मजाक में जेडा पिंकेट के बालों के झड़ने का मजाक उड़ाया गया था. वह एक बड़े संघर्ष से गुजरी हैं मैं इसे झेल नहीं पाया. स्मिथ इस वीडियो में उस घटना पर बात करते हुए भावुक होते दिखते हैं. उन्होंने कहा, अपमान या अपमान महसूस करने से निपटने का यह सबसे अच्छा तरीका नहीं था."


इस वीडियो में स्मिथ ने क्रिस की मां और उनके परिवार से भी माफी मांगी. उन्होंने यह बात भी साफ कर दी कि, अकादमी अवॉर्ड में हुई इस घटना में पत्नी या बच्चों का कोई रोल नहीं था. उन्होंने कहा, ये जेडा ने नहीं कहा था बल्कि वो मुझसे इस घटना को लेकर नाराज रहीं और उन्होंने कहा कि मैंने गलत कदम उठाया. 


दूसरी ओर कॉमेडियन क्रिस रॉक ने भी हाल ही में 24 जुलाई को न्यू जर्सी में एक स्टैंडअप शो के दौरान इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी थी. रॉक ने मजाक में कहा, “जो कोई भी दर्दनाक शब्द कहता है, उसके चेहरे पर कभी मुक्का नहीं मारा जाता है।”