मुंबई: हॉलीवुड अभिनेता विल स्मिथ ने रणवीर सिंह की नई फिल्म ‘गली ब्वॉय’ में उनके प्रदर्शन की तारीफ की है. जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म बीते गुरुवार को वैलेंटाइन्स डे के मौके पर रिलीज हुई है. फिल्म में रणवीर के साथ आलिया भट्ट भी नजर आ रही हैं. इस फिल्म को आलोचकों एवं प्रशंसकों दोनों से तारीफ मिल रही है.
फिल्म में रणवीर सिंह को आने वाले समय का रैपर दिखाया गया है जो अपनी जिंदगी पर गीत बनाकर मुंबई की सड़कों पर गा कर अपने सपने पूरे करने निकला है. विल स्मिथ ने इंस्टाग्राम के अपने आधिकारिक पेज पर रणवीर को फिल्म के लिए बधाई दी. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी की एक वीडियो में कहा, “यो रणवीर. बधाई हो. आपने जो किया वह मुझे बहुत पसंद आया. गली ब्वॉय.”
विल स्मिथ ने कहा, “मैंने ओल्ड स्कूल हिप हॉप देखा है, पूरे विश्व का हिप हॉप देखा है. मुझे यह पसंद आ रहा है. ढेर सारी शुभकामनाएं.” इस फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया है. रितेश सिद्धवानी एवं फरहान अख्तर इसके निर्माता हैं.
पहली बार साथ नज़र आए हैं आलिया और रणवीर
ज़ोया अख्तर के निर्देशन में बनी ‘गली बॉय’ की कहानी धारावी के स्लम रैपर्स से प्रेरित है. ट्रेलर, संगीत और बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग से मिली शुरुआती समीक्षाओं के बाद फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा था. इस फिल्म में रणवीर और आलिया भट्ट की जोड़ी पहली बार बड़े परदे पर नज़र आ रही है. रणवीर फ़िल्म में एक स्ट्रीट रैपर की भूमिका में हैं. फिल्म में सिद्धान्त चतुर्वेदी और कल्कि कोचलिन भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. फिल्म की निर्माण एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी के सहयोग से हुआ है.
दूसरे दिन कमाई में आई है गिरावट
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक गली बॉय ने दूसरे दिन 13.10 करोड़ रुपए की कमाई की है. दो दिनों में अब फिल्म की कुल कमाई 32.50 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है. पहले दिन के मुकाबले फिल्म ने दूसरे दिन कमज़ोर कलेक्शन किया है. अब उम्मीद जताई जा रही है कि शनिवार और रविवार को इसकी कमाई में इज़ाफा हो सकता है.