Hollywood Actors In Bollywood Movies : इन बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुके हैं ये बड़े हॉलीवुड स्टार्स, क्या आपने किया नोटिस
Hollywood Actors In Bollywood Movies : क्या आपने कभी नोटिस किया कि हॉलीवुड के कई बड़े सितारे हिंदी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुके हैं.
![Hollywood Actors In Bollywood Movies : इन बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुके हैं ये बड़े हॉलीवुड स्टार्स, क्या आपने किया नोटिस Will Smith Sylvester Stallone Clive Standen Ben Kingsley These Hollywood Actors Acted In Bollywood movies read details here Hollywood Actors In Bollywood Movies : इन बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुके हैं ये बड़े हॉलीवुड स्टार्स, क्या आपने किया नोटिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/25/b9dac38fdb6e517eb624192a19e210781669367899593612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hollywood Actors In Bollywood Movies: बॉलीवुड के कई सितारे हॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं. इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा, इरफान खान, अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर और अन्य शामिल हैं, लेकिन क्या आपने नोटिस किया कि हॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स भी हिंदी फिल्मों में काम चुके हैं. अगर नहीं जानते हैं, तो आइए हम आपको बताते हैं.
विल स्मिथ
मशहूर हॉलीवुड सुपरस्टार विल स्मिथ के दुनियाभर में फैंस हैं. वह 'मेन इन ब्लैक', 'आई ऐम लेजेंड' और 'किंग रिचर्ड' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं. विल स्मिथ ने साल 2019 में करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के एक गाने में डांस परफॉर्म किया था.
स्टार सिलवेस्टर
अक्षय कुमार और करीना कपूर की फिल्म 'कमबख्त इश्क' में हॉलीवुड स्टार सिलवेस्टर स्टैलोन काम कर चुके हैं. इस फिल्म में उनका गेस्ट अपीयरेंस था, लेकिन सेलवेस्टर स्टैलोन ने अपने कुछ मिनट के रोल से लोगों का ध्यान खींच लिया था.
रेबेका ब्रीड्स
साल 2013 में फरहान अख्तर की फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' सुपरहिट साबित हुई. इसमें रेबेका ब्रीड्स, फरहान की गर्लफ्रेंड स्टेला की भूमिका में नजर आई थीं. उन्होंने फिल्म के गाने 'स्लो मोशन अंग्रेजा' में फरहान के साथ जमकर डांस किया था.
क्लाइव स्टैंडेन
हॉलीवुड एक्टर क्लाइव स्टैंडेन ने साल 2007 में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म 'नमस्ते लंदन' में चार्ली ब्राउन का किरदार निभाया था. वह कई पॉपुलर टीवी शोज में नजर आ चुके हैं.
बेन किंग्सले
बेन किंग्सले को कई फिल्मों के लिए याद किया जाता है, जिसमें 'गांधी', 'शटर आइलैंड', 'ए कॉमन मैन' और अन्य शामिल हैं. उन्होंने साल 2010 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की फिल्म तीन पत्ती में ब्रिटिश मैथमेटिशियन का रोल निभाया था.
सारा थॉम्पसन
एक्ट्रेस सारा थॉम्पसन ने फिल्म 'राजनीति' में रणबीर कपूर की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाकर लोगों का दिल जीत लिया था. ये मूवी साल 2010 रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अजय देवगन, कैटरीना कैफ अर्जुन रामपाल जैसे सितारे अहम भूमिका में नजर आए थे.
यह भी पढ़ें- Priyanka Chopra ने आलिया-रणबीर की नन्ही परी का नाम अनाउंस होते ही किया प्यारा कमेंट, लिखी ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)