एक्सप्लोरर
Advertisement
बॉलीवुड में काम करना चाहते हैं हॉलीवुड स्टार Will Smith, डांस का VIDEO हो रहा वायरल
बॉलीवुड के डांस के दीवाने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी इसके दीवानों की कमी नहीं है. हाल ही में हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ ने बॉलीवुड में काम करने की इच्छा जताई है. विल स्मिथ ने कहा कि वह बॉलीवुड में काम करना चाहते हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के डांस के दीवाने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी इसके दीवानों की कमी नहीं है. हाल ही में हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ ने बॉलीवुड में काम करने की इच्छा जताई है. विल स्मिथ ने कहा कि वह बॉलीवुड में काम करना चाहते हैं.
उन्होंने 16वें हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में दर्शकों के सामने भांगड़ा भी किया. स्मिथ का कहना है कि उन्हें बॉलीवुड के डांस नंबर्स बहुत पसंद हैं. इस दौरान उन्होंने कलाकार के रूप में असफलता, संघर्ष और अपने बचपन और दुनिया का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता बनने तक की कहानी साझा की. अकादमी पुरस्कार के लिए नामित और ग्रेमी पुरस्कार विजेता स्मिथ ने बॉलीवुड अभिनेता-गायक-फिल्म निर्माता फरहान अख्तर के साथ शनिवार को 16वें हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में बातचीत.
सलमान खान को डेट करने पर इस शादीशुदा बड़ी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी, बताई की पूरी सच्चाई
फरहान ने स्मिथ को कुछ भांगड़ा मूव्स सिखाए, जिसे 'इंडिपेंडेट डे' के अभिनेता ने दर्शकों के सामने गर्व से प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा, "मेरी सूची में बॉलीवुड डांस सीक्वेंस करना शामिल है." उन्होंने पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्य राय बच्चन से 15 वर्ष पहले की मुलाकात और एकसाथ कुछ करने को लेकर उनसे हुई बात को याद किया.
स्मिथ ने कहा, "लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. शायद मैं उनके साथ कोई फिल्म करूंगा." उन्होंने कहा कि लोगों को विफलता को गले लगाने के महत्व को सीखने की जरूरत है. स्मिथ ने यह भी बताया कि उनका बचपन उतना अच्छा नहीं रहा, जैसा कि वह चाहते थे#FarhanAkhtar gets international star #WillSmith grooving to the Punjabi Bhangra steps! @FarOutAkhtar #WillSmith #HTLeadershipSummit pic.twitter.com/r9jqyEVHu6
— Spice (@SpiceSocial1) October 6, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
तमिल सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement
अशोक वानखेड़ेवरिष्ठ पत्रकार
Opinion