बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने 80 और 90 के दशक में 'राम-लखन', 'खलनायक', 'हीरो' और 'कर्मा' जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया और खूब सफलता हासिल की. हालांकि, उनके लिए ये सब पाना आसान नहीं था. जैकी की शुरुआती लाइफ काफी मुश्किलों में गुजरी. वहीं, उनके पिता एक ज्योतिषी थे, उन्होंने जैकी (Jackie Shroff) के बचपन में ही भविष्यवाणी कर दी थी कि एक दिन वो हीरो बनेंगे. लेकिन इस बात को तब सब लोग मजाक के तौर पर लेते थे.
फिर वो वक्त आया जब जैकी श्रॉफ मुंबई में छोटा-मोटा काम कर रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक दिन जैकी किसी बस स्टैंड पर खड़े थे. तब एक आदमी उनके पास आया और बोला कि 'क्या मॉडलिंग करेगा?' उसकी बात सुनकर जैकी ने पूछा, 'ये क्या होता है?' इस पर उस शख्स ने जवाब दिया, 'तुम्हें सिर्फ फोटो खिंचवानी है और इसके बदले में तुम्हें पैसे मिलेंगे'. जैकी श्रॉफ ये सुनकर खुश हो गए. उनके पहले शूट के लिए जैकी को सात हजार रुपये मिले थे. इसके बाद उन्होंने अपनी जॉब छोड़ दी थी और मॉडलिंग में ही आगे बढ़ने लगे थे.
वैसे कम ही लोग जानते हैं कि जैकी श्रॉफ शेफ बनना चाहते थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैकी किसी बड़े होटल में शेफ की ट्रेनिंग भी लेना चाहते थे लेकिन डिग्री न होने की वजह से वो ऐसा कर नहीं सके. इसके अलावा जैकी ने एयर इंडिया में फ्लाइट अटेंडेंट की जॉब के लिए भी ट्राई किया लेकिन उनकी पढ़ाई 11वीं तक ही थी, इसीलिए जैकी ये भी नहीं बन सके थे. खैर, आज जैकी श्रॉफ का नाम हर कोई जानता है. आज भी उनकी फैन फॉलोइंग में कमी नहीं आई है.
यह भी पढ़ेंः
जब 20 मिनट तक नरगिस की हील्स ही देखते रहे थे राज कपूर, जानें क्या थी वजह
Priyanka Chopra से Akshay Kumar तक, इन स्टार्स ने अपने पार्टनर्स को दिए कीमती तोहफे, देखें लिस्ट