नई दिल्ली: बॉलीवुड के जाने माने सिंगर सोनू निगम ने म्यूजिक इंडस्ट्री में जिस तरह से काम हो रहा है उससे खुश नहीं है. उनका कहना है कि सिंगर्स को गाना गाने के लिए कंपनियों को पैसे देने पड़ते हैं जबकि दूसरे देशों के सिंगर्स के साथ ऐसा नहीं है. इसी वजह से म्यूजिक इंडस्ट्री को निशाने पर लेते हुए सोनू ने कहा है कि काश वो पाकिस्तान से होते तो उन्हें कम से कम काम के ऑफर्स मिल रहे होते.


सोनू निगन ने एक चैनल से बातचीत में कहा, ''कभी -कभी लगता है कि अच्छा होता कि पाकिस्तान में पैदा हुए होते तो भारत में हमें अच्छा काम मिल रहा होता. क्योंकि अभी ऐसा हो गया है कि भारतीय सिंगर्स म्यूजिक कंपनी को शो के लिए पैसा देते हैं. अगर आप उनको पैसे नहीं देते हैं तो वो आपका गाना बजाएंगे ही नहीं और गाना आपको दिलवाएंगे ही नहीं. पर बाकी सारे सिंगर्स के साथ नहीं करेंगे ऐसा. मैं तो कहता हूं कि किसी के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए, तो आप भारतीय गायकों के साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं.''


नसीरुद्दीन शाह ने विराट कोहली को बताया घमंडी, कहा- वो दुनिया के सबसे खराब व्यवहार वाले खिलाड़ी


सोनू निगम ने पॉपुलर पाकिस्तानी सिंगर्स का जिक्र करते कहा, ''आतिफ असलम मेरे छोटे भाई जैसा है. बहुत अच्छा गाता है वो पर उसे पैसे नहीं देने पड़ते. राहत को नहीं बोलते कि आओ और पैसे दो. अपने वाले को बोलेंगे. मैं नाम गिनवा सकता हूं. कंपनियों ने ये लीगली कॉन्ट्रैक्ट करा रखा है. यही वजह है कि लगता है कि काश हम पाकिस्तान में पैदा हुए होते.''


Manikarnika Trailer: दमदार है 'मणिकर्णिका' का ट्रेलर, रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका में कंगना रनौत ने किया इंप्रेस


उन्होंने ये भी कहा कि पहले म्यूजिक कंपोजर गाना बनाते थे और अब म्यूजिक कंपनी अपने हिसाब से गाना बनाती है. इन दिनों बॉलीवुड में रीमिक्स की धूम है और इस बात से भी सोनू निगम खुश नहीं है. उनका कहना है कि ऐसे गाने हिट हो जाते हैं और पैसे भी कमा लेते हैं लेकिन लोग इसे सालों तक याद नहीं रखते हैं.


सोनू का कहना है कि आज का माहौल ऐसा है कि आज गाने फिल्म के प्रमोशन के लिए बन रहे हैं. एलबम का दौर खत्म हो गया है और सिंगल का दौर शुरु हो गया है.


इस स्टेटमेंट की वजह से सोनू निगम सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहे हैं. कुछ लोग उन्हें ट्रोल करते हुए पाकिस्तान जाते की सलाह दे रहे हैं तो कुछ लोग इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से ये पूछ रहे हैं कि इतने बड़े सिंगर को आखिर ऐसी बात क्यों बोलनी पड़ी.


आपको बता दें कि सोनू निगम उन सितारों में शुमार किए जाते हैं जो किसी भी मुद्दे पर खुलकर अपना पक्ष रखते हैं. पिछले साल जब उन्होंने अज़ान में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई तो खूब बवाल मचा. इस बयान बाद देशभर में खूब बहस हुई. बाद में सोनू निगम ने सफाई देेते हुए कहा, ''मैं मुस्लिम विरोधी नहीं हूं, बयान को गलत ढंग से पेश किया गया है. मेरी राय यही है कि चाहें मंदिर हो, गुरूद्वारा हो या फिर मस्जिद हो वहां पर लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए.'' इसके बाद सोनू निगम ने खुद ही अपना सिर मुंडवा लिया था. पढ़ें विस्तार से


VIDEO: She Move It Like के बारे‌ में सिंगर बादशाह और वारिना हुसैन ने की खास बातचीत