Woman Dancing Video At Delhi Metro Station: इन दिनों दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के कई वीडियो इंटरनेट पर काफी धूम मचा रहे हैं. दिल्ली मेट्रो में यात्रा के दौरान अजीबो-गरीब ड्रेस पहने एक महिला का वीडियो हाल ही में वायरल हुआ था, वहीं अब दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर महिला के डांस का एक वीडियो ऑनलाइन चर्चा का विषय बना हुआ है. इस महिला के डांस वीडियो को कुछ देर में हजारों व्यूज मिल गए हैं. 


दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर झूमती दिखी महिला


वीडियो में, लाल साड़ी पहने महिला दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर एक भोजपुरी गाने पर जोरदार डांस करती नजर आ रही है. खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह के गाए गए भोजपुरी गाने 'साज के सवार' पर ये महिला थिरकती दिखाई दे रही है. क्लिप में दिख रही महिला की पहचान अवनिकारीश के रूप में हुई है. इस वीडियो को उसने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया है.






 


वायरल वीडियो पर यूजर्स की मिलीजुली प्रतिक्रिया


पोस्ट के कैप्शन में अवनिकारीश ने लिखा, 'यार बहुत हिम्मत चाहिए मेट्रो में डांस करने की.' अवनिकारीश का ये डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है और इस पर यूजर्स की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है. कुछ लोग अवनिकारीश के डांस को शानदार और उनके कॉन्फिडेंस की सराहना कर रहे हैं. तो कुछ यूजर लिख रहे हैं.  'तुम्हारा डांस अच्छा है. लेकिन मेट्रो में डांस करना गलत है. यात्रियों को परेशान करने के साथ-साथ आप पर जुर्माना भी लग सकता है. 'सावधान रहें,' एक यूजर ने लिखा. एक दूसरे यूजर ने कहा, 'कोई नियम नहीं, किसी को कोई आपत्ति नहीं...कोई जिम्मेदारी नहीं.' जबकि तीसरे ने कहा, 'इस पर प्रतिबंध लगना चाहिए.'


बता दें, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने हाल ही में मेट्रो कोच के अंदर इंस्टाग्राम रील बनाने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि देखी है. डीएमआरसी ने यात्रियों को बार-बार चेतावनी दी है कि वो मेट्रो कोच के अंदर वीडियो न बनाएं, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. पिछले महीने, दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों को यात्रा के दौरान वीडियो रिकॉर्ड करने पर रोक लगा दी थी. दिल्ली मेट्रो ने एक ट्वीट में लिखा, 'यात्रा करो, परेशानी मत करो,' और एक ग्राफिक साझा किया जिसमें लिखा है, 'दिल्ली मेट्रो में यात्री बनो, उपद्रव नहीं.'


 ये भी पढ़ें: Adnan Sami पर छोटे भाई Junaid ने लगाए गंभीर आरोप, भारतीय नागरिकता से लेकर उनकी डिग्री को लेकर किए खुलासे