नई दिल्ली: #MeToo मूमेंट का असर भले ही अभी बॉलीवुड तक नहीं पहुंचा है लेकिन हॉलीवुड में इसे लेकर महिलाएं खुलकर सामने आ रही हैं. एक प्रोड्यूस असिस्टेंट ने हॉलीवुड के 'गॉड' कहे जाने वाले मोर्गन फ्रीमेन पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के गंभीर आरोप लगाए हैं. 80 वर्षीय अभिनेता पर 8 से ज्यादा महिलाओँ ने ये आरोप लगाए हैं.
महिला ने कहा कि फ्रीमेन अक्सर उन्हें गलत प्रकार से छूने की कोशिश करते थे. ये बात साल 2015 की है. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने आरोप लगाया 'साल 2013 में मुझे वहीं की एक महिला कर्मचारी ने कहा कि यहां ऐसे कोई कपड़े पहनकर न आएं जिनमें आपके बदन के कुछ हिस्से दिखते हों. खास तौर पर जब फ्रीमेन आपके आसपास हों.''
महिला ने अपने आरोपों में कहा, ''वो हमेशा मेरी स्कर्ट उठाने की कोशिश करते रहते थे और पूछते थे कि क्या तुमने अंदर अडंरवियर पहना है. हालांकि वो कभी मेरी स्कर्ट उठाने में सफल नहीं हो सके.'' महिला ने बताया कि एक बार उन्होंने स्कर्ट उठाने कि कोशिश की तो वो पीछे हट गईं इसके बाद उन्होंने दोबारा वही करने की कोशिश की तो महिला ने अपने एक साथी से कहा कि वो फ्रीमेन को ऐसा न करने के लिए कहे. इससे मोर्गन हक्के बक्के रह गए और उन्हें समझ नहीं आया कि क्या कहें.
मोर्गन फ्रीमेन ने मांगी माफी
महिला के आरोपों पर अब मोर्गन फ्रीमेन की ओर से प्रतिक्रिया भी सामने आई है. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक फ्रीमेन ने कहा 'अगर किसी को मेरे कारण असहज या असम्मानित महसूस हुआ हो तो मैं उनसे माफी मांगता हूं.' अपनी स्टेटमेंट में मोर्गन ने कहा कि जिन भी लोगों ने मेरे साथ काम किया है वो जानते हैं कि मैं कभी जानबूझकर ऐसा नहीं करता जिससे कोई असहज हो जाए. महिलाओं को असहज महसूस कराना कभी भी मेरी भावना नहीं रही.