विवादित अंश हटाए बिना यूपी में रिलीज नहीं हो पाएगी ‘पद्मावती’
यूपी सरकार ने कहा कि फिल्म से जब तक विवादित अंश नहीं हटाए जायेंगे तब तक इस फिल्म को सूबे में रिलीज करने की इजाजत नहीं दी जाएगी.
लखनऊ: विवादित फिल्म ‘पद्मावती’ की रिलीज की तारीख को फिलहाल के लिए टाल दिया गया है. फिल्ममेकर्स ने अभी रिलीज की नई तारीख का एलान नहीं किया है, लेकिन इस बीच ‘पद्मावती’ फिल्म पर उठे विवादों के चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि फिल्म से जब तक विवादित अंश नहीं हटाये जायेंगे तब तक इस फिल्म को प्रदेश में रिलीज करने की इजाजत नहीं दी जाएगी.
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘‘मैं प्रदेश का मनोरंजन कर मंत्री भी हूं, हम उत्तर प्रदेश में इस फिल्म को तब तक रिलीज नही होने देंगे, जब तक कि इसमें से विवादित अंश न हटा दिये जाये.’’
उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने मुगलों के सामने आत्मसमर्पण के बजाय अपने जीवन का बलिदान दे दिया और इतिहास में अपना नाम अमर कर दिया. हमलावरों ने देश में बहुत उत्पात मचाया लेकिन रानी ने अपने सतीत्व और आत्मसम्मान की रक्षा के लिये अपने को 'जौहर' में जिंदा जला लिया.’’
राजपूत समुदाय फिल्म का विरोध कर रहा है
आपको बता दें कि फिल्म को लेकर राजपूत संगठन काफी विरोध कर रहे हैं. उनका आरोप है कि इस फिल्म में रानी पद्मावती का गलत चित्रण किया गया है जिससे उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है. उनकी मांग है कि संजय लीला भंसाली की इस फिल्म को रिलीज होने से रोका जाए.