Breastfeeding Week 2024: ऐश्वर्या राय ने बेटी आराध्या को खूब कराई थी ब्रेस्टफीडिंग, बढ़ते वजन की नहीं की थी चिंता
World Breast Feeding Week: ऐश्वर्या राय ने आराध्या के जन्म के बाद लंबे समय तक बेटी को ब्रेस्ट फीड कराया था. ताकि उनकी प्रिंसेस को सभी पोषक तत्व मिल सके. इस दौरान उन्होंने फिगर की टेंशन भी छोड़ दी थी.
World Breast Feeding Week: हर मां के लिए ब्रेस्टफीडिंग एक इमोशनल और इंस्पिरेशन से भरी जर्नी होती है. ये मां का उसके बच्चे संग बॉन्ड भी बनाता है. बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस मॉम भी ब्रेस्टफीड करना बेहद जरूरी समझती हैं. कई अभिनेत्रियों ने तो अपने बच्चों को ब्रेस्टफीड कराने के अपने एक्सपीरियंस भी शेयर किए हैं. यहां तक कि पूर्व विश्व सुंदरी और बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने भी अपनी फिगर की चिंता छोड़ अपनी बेटी आराध्या को लंबे समय तक ब्रेस्ट फीड कराया था ताकि उनकी लाड़ली को सभी पोषक तत्व मिल सकें.
ऐश्वर्या राय ने बेटी को लंबे समय तक कराया था ब्रेस्ट फीड
ऐश्वर्या राय ने बेटी आराध्या को 16 नवंबर 2012 को जन्म दिया था. एक्ट्रेस की लाडली 13 साल की होने वाली हैं. वहीं ऐश्वर्या ने आराध्या के जन्म के बाद अपना पूरा ध्यान बेटी पर ही फोकस्ड कर दिया था. वहीं इसके चलते उन्हें काफी चुनौतियों का भी सामना करना पड़ा था. दरअसल डिलीवरी के बाद ऐश्वर्या का वजन काफी बढ़ गया था और उन्हें उनके बढ़े वजन की वजह से काफी ट्रोल भी किया गया था. यहां तक कहा गया कि ऐश्वर्या अब पहले जितनी खूबसूरत नहीं रही हैं और उनका ग्रेस खत्म सा हो गया है. हालांकि इतनी ट्रोलिंग के बाद भी ऐश्वर्या ने फिगर की टेंशन छोड़ अपनी बेटी आराध्या को ब्रेस्टफीड कराया और सुनिश्चित किया कि उन्हें अपने और अपनी बेटी दोनों के लिए सही पोषण मिले.
View this post on Instagram
ऐश्वर्या ने गोंद के लड्डू भी खाए
यहां तक कि उन्होंने अपनी डाइट में सभी न्यूट्रिशियंस शामिल किए और गोंद के लड्डू खाने से भी परहेज नहीं किया. वहीं इस दौरान ऐश ने इस तरह की बातों पर भी कोई ध्यान नहीं दिया कि ब्रेस्ट फीडिंग की वजह से उनके ब्रेस्ट लूज हो सते हैं. वे अपनी फिगर को या रातों-रात शेप में लाने की कोशिश से भी दूर रहीं और उन्होंने पूरी तरह मदहुड को एंजॉय किया. वहीं ऐश्वर्या राय कई न्यू मदर्स के लिए इंस्पिरेशन भी बनीं.