बई: अभिनेत्री पत्रलेखा कैंसर मरीजों के लिए धन जुटा रही एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) का सहयोग कर रही हैं. वह मानती हैं कि बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाना महत्वपूर्ण है. पत्रलेखा ने एक बयान में कहा, "कैंसर मरीजों के लिए अपनी छोटी कोशिश करने के अलावा, मैं ईमानदारी से मानती हूं कि हमें इसे एक गंभीर मुद्दे के तौर पर लेना चाहिए."


वर्ल्ड कैंसर डे के मौके पर उन्होंने कहा, "हमें सुनने और पढ़ने को मिलने वाली ज्यादातर कहानियां दिल दहलाने वाली होती हैं. मुझे लगता है कि सक्रियता दिखाने से वास्तव में आश्चर्यजनक परिणाम मिलेंगे."






अभिनेत्री ने कैंसर मरीजों के लिए धन जुटाने के लिए सोमवार को बांद्रा स्थित एक एनजीओ जाकर कैंसर मरीजों से मिलने और संवाद कर अपना समर्थन जताया.


एक सूत्र के अनुसार, कैंसर मरीजों के साथ करीबी से काम करने और स्वास्थ्य खतरों के प्रति जागरूकता फैलाने की इच्छुक पत्रलेखा ने लोगों से स्वास्थ्य का ध्यान रखने और कैंसर का खतरा बढ़ाने वाली चीजों से परहेज करने का आग्रह किया.


ये भी पढ़ें: 


‘मणिकर्णिका’ विवाद में कंगना ने आमिर, आलिया और ट्विंकल तक को घसीटा, कहा- इतिहास तुम्हें माफ नहीं करेगा


World Cancer Day: कैंसर से जूझ रही आयुष्मान खुराना की पत्नी ने अपनी तस्वीर शेयर कर लिखा ये BOLD पोस्ट 


World Cancer Day: सोनाली बेंद्रे ने लिखी दिल की बात, "C शब्द सुनते ही दिल की हालत खराब हो जाती है"  


BOX OFFICE: विकी कौशल की ‘उरी’ ने हासिल किया बड़ा मुकाम, 23वें-24वें दिन की ‘बाहुबली 2’ से ज्यादा कमाई