World Cancer day: 'कैंसर डे' पर आयुष्मान खुराना ने अपनी बीवी ताहिरा पर जमकर लुटाया प्यार, कहा- 'मैं तुम्हारे जज्बे से बहुत प्यार करता हूं...'
World Cancer Day: 'कैंसर डे' के मौके पर आयुष्मान खुराना ने अपनी बीवी ताहिरा कश्यप पर जमकर प्यार लुटाया है.एक्टर ने अपनी पत्नी की कई सारी तस्वीरें शेयर करते लिए एक स्पेशन नोट लिखा है.
World Cancer Day: हर साल 4 फरवरी 'कैंसर डे' के रूप में मनाया जाता है. वहीं विश्व कैंसर दिवस के मौके वर बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप के लिए एक स्पेशल नोट लिखा है. बधाई दो एक्टर ने सोशल मीडिया पर ताहिरा की कई सारी तस्वीरें शेयर करते हुए उनपर जमकर प्यार लुटाया है.
कैंसर डे' पर आयुष्मान ने अपनी बीवी ताहिरा पर जमकर लुटाया प्यार
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आयुष्मान ने ये भी बताया कि उन्होंने ताहिरा को किस तरह से इंप्रेस किया. अपने इस खास पोस्ट को शेयर करते हुए आयुष्मान ने कैप्शन में लिखा कि 'मैंने पंजाब यूनिवर्सरी के हट नंबर14 में चाय और समोसा खिलाकर इस लड़की को पटाया था.'
View this post on Instagram
कहा- 'मैं तुम्हारे दिल और जज्बे से बहुत प्यार करता हूं...'
वहीं एक्टर ने ताहिर को उनके जीवन की नई पारी खेलने के लिए भी ढेर सारी शुभकामनाएं भी दी हैं. बता दें कि ताहिर कश्यप आज 'स्पोकेन फेस्ट' में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. इस खास मौके पर आयुष्मान ने अपनी बीवी का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें ऑल द बेस्ट कहा है. एक्टर आगे लिखते हैं कि 'मैं तुम्हारे दिल और जज्बे से बहुत प्यार करता हूं...'
फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन
वहीं सोशल मीडिया पर आयुष्मान का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. एक्टर के इस पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. किसी एक यूजर ने लिखा कि 'समोसा और चाय ने बना दी जोड़ी'. तो वहीं कई लोग कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को मात देने के लिए ताहिर की जमकर तारीफ करते हुए दिखे.
ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हो चुकी हैं ताहिरा कश्यप
मालूम हो कि साल 2018 में ताहिरा को ब्रेस्ट कैंसर डायग्नोस हुआ था. इस बारे में खुद ताहिरा ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी. हांलाकि, अब वह इस खतरनाक बीमारी से जंग जीत चुकी हैं. लेकिन एक समय था जब वह कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का शिकार होने के बाद भी बेहद मजबूती से अपनी जिंदगी जी रही थीं. कैंसर डिटेक्ट होने के बाद भी उन्होंने कभी हार नहीं मानी और काम से भी ब्रेक नहीं लिया. वहीं ताहिरा अक्सर अपनी बीमारी से जुड़ी बातें सोशल मीडिया पर शेयर करती रही हैं.