कैंसर से जूझ रही आयुष्मान खुराना की पत्नी ने शेयर की तस्वीर, कहा- ये मेरा दिन है
World Cancer Day: आज वर्ल्ड कैंस डे के मौके पर ताहिरा ने एक बेहद बोल्ड तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर कर ताहिरा ने कैंसर से चली अपनी लड़ाई के बारे में बताया है.
![कैंसर से जूझ रही आयुष्मान खुराना की पत्नी ने शेयर की तस्वीर, कहा- ये मेरा दिन है World Cancer Day: Ayushmann Khurrana’s wife Tahira Kashyap bares her scars in powerful pic कैंसर से जूझ रही आयुष्मान खुराना की पत्नी ने शेयर की तस्वीर, कहा- ये मेरा दिन है](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/02/04162657/tahira.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
World Cancer Day: आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को ब्रेस्ट कैंसर था और लंबे समय तक उनका इलाज चला. ताहिरा ने शुरू से ही जिस प्रकार से कैंसर से जंग लड़ी है वो यकीनन काबिले तारीफ है. आज वर्ल्ड कैंस डे के मौके पर ताहिरा ने एक बेहद बोल्ड तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर कर ताहिरा ने कैंसर से चली अपनी लड़ाई के बारे में बताया है.
ताहिरा ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वो बैकलैस नजर आ रही हैं और उनकी कमर पर ऑपरेशन का एक स्कार नजर आ रहा है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए ताहिरा ने लिखा, ''ये मेरा दिन है. आप सभी को वर्ल्ड कैंसर डे की शुभकामनाएं और उम्मीद हम इसे ऐसे ही सेलिब्रेट करते रहे हैं. हम इससे जुड़े टैबू को लोगों में से खत्म कर सकें. इसे लेकर लोगों के बीच में ज्यादा से ज्यादा अवेयरनेस फैला सकें.''
Video: ब्वॉयफ्रेंड रोहमन को सुष्मिता सेन ने बताया बेटियों का पिता, बेहद खास है उनका ये वीडियो
उन्होंने आगे लिखा, ''मैं अपनी बॉडी के सभी स्कार्स को सम्मान के मैडल की तरह देखती हूं. खुशी हमेशा खुद को स्वीकार करने में होती है. इस तस्वीर को शेयर करने का फैसला मेरा था. तस्वीर मैंने इस बीमारी को सेलिब्रेट करने के लिए नहीं, बल्कि इससे लड़ने के जज्बे को सेलिब्रेट करने के लिए शेयर की है.''
ताहिरा ने अपने मेंटर का एक कोट शेयर करते हुए लिखा कि कभी न हार मानना भी एक जीत है. उन्होंने लिखा, एक अपरिभाषित जीवन का नेतृत्व करना अनंत जीत है. कभी न हारना, कभी हार न मानना जीतने से भी ज्यादा बड़ी जीत है. कभी न हारने से मतलब है कि आप चैलेंज से लड़ रहे हैं. हालांकि कई बार ऐसा होता है कि हम हालातों से थक जाते हैं लेकिन आगे बढ़ते रहना जरूरी है फिर चाहे आप आधा कदम ही क्यों न बढ़ाएं.
जानें क्या हैं ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण और कैसे करें इससे बचाव
पत्नी ताहिरा की इसी तस्वीर को शेयर करते हुए आयुष्मान खुराना ने बेहद खूबसूरत और इमोशनल पोस्ट लिखा. उन्होंने लिखा, ''पा ले तू ऐसी फतेह, समंदर तेरी प्यास से डरे''. ताहिरा ये लाइन तुम्हारे लिए हैं. तुम्हारे स्कार खूबसूरत हैं. तुम यूं लाखों लोगों को अपनी इस लड़ाई के जरिए प्रेरित करती रहो.
बता दें कि साल 2018 में ताहिरा ने ब्रेस्ट कैंसर को मात दी है. उन्हें पहले जीरो स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर था जिसका इलाज करवाया गया लेकिन उनका कैंसर ठीक नहीं हुआ और उन्हें एक बार कैंसर से ग्रस्त पाया गया . इसके बाद एक बार फिर उनकी कीमो हुआ और उन्होंने कैंसर को मात दी. उन्हें एक बार फिर कैंसर की शिकायत है. ताहिरा ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए बताया था कि उन्हें फिर से कैंसर है और इस बार उनका कैंसर 1st A स्टेज पर पहुंच गया है.
कैंसर के बाद अब #MeToo पर बोलीं ताहिरा, अक्सर रिश्तेदार ही निकलते हैं दोषी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)