नई दिल्ली: वर्ल्ड कप 2019 के आगाज़ से पहले बीते रोज़ इंग्लैंड में ओपनिंग सेरेमनी हुई. इस समारोह में दुनियाभर के तमाम दिग्गज क्रिकेटरों के साथ साथ क्रिकेट खेलने वाले देशों के कुछ नामी गिरामी शख्सियतों ने भी हिस्सा लिया.


इस दौरान वहां एक खास तरह का मिनी वर्ल्ड कप भी हुआ. इस वर्ल्ड में हर देश से दो खिलाड़ी थे. उन्हें 60 सेकेंड के अंदर स्ट्राइक बदल बदल कर ज्यादा से ज्यादे गेंदे खेल कर प्वाइंट्स अर्जित करने थे. लेकिन भारत 60 सेकेंड के इस मिनी वर्ल्ड कप में आखिरी पायदान पर रहा.





भारत की ओर से इस खेल में अनिल कुंबले और बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर ने हिस्सा लिया. इस खेल के नियम के मुताबिक एक क्रिकेटर और एक सेलिब्रिटी को हर टीम की ओर से हिस्सा लेना था.


इस खेल में विव रिचर्ड्स, ब्रेट ली, जैक कैलिस और केविन पीटरसन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने अपने देश के तरफ से हिस्सा लिया. भारत के फरहान अख्तर और अनिल कुंबले ने 60 सेकेंड में सिर्फ 19 रन (प्वाइंट्स) ही बना पाए.





इस खेल में इंग्लैंड की टीम ने बाज़ी मारी. केविन पीटरसन और क्रिस ह्यू ने 60 सेकेंड में 74 रन जड़ दिए. पाकिस्तान की ओर से नोबेल प्राइज़ विनर मलला यूसुफज़ई और अज़हर अली ने हिस्सा लिया था. इन दोनों ने 38 रन बनाए.





आपको बता दें कि वर्ल्ड की शुरुआत आज इंग्लैंड और साउथ अफ्रिका के मैच के साथ होगी. भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला पांच जून को साउथ अफ्रिका के साथ खेलेगी.