Video: शाहरुख खान के बच्चों को यूं लाड करते दिखे Ranveer-Deepika, एक्ट्रेस ने अबराम को जमकर किया दुलार
वर्ल्ड कपल के फाइनल के दौरान दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूूब वायरल हो रहा है. वी़डियो में कपल शाहरुख खान के बच्चों पर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं.
![Video: शाहरुख खान के बच्चों को यूं लाड करते दिखे Ranveer-Deepika, एक्ट्रेस ने अबराम को जमकर किया दुलार world cup 2023 deepika padukone ranveer singh showered love to srk children suhana khan abram video viral Video: शाहरुख खान के बच्चों को यूं लाड करते दिखे Ranveer-Deepika, एक्ट्रेस ने अबराम को जमकर किया दुलार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/20/d53b4782768f40541f0f5d73ff3065fc1700469427664851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
World Cup 2023 Final: फिल्मी जगत के कई सारे सितारे कल 19 नवंबर को वर्ल्ड कप का फाइनल देखने के लिए अहमदाबद पहुंचे थे. वहीं बॉलीवुड के पावर पैक्ड कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया को सपोर्ट करते हुुए दिखाई दिए.
शाहरुख खान के बच्चों को यूं लाड करते दिखे दीपिका-रणवीर
इनके अलावा बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान भी अपने पूरे परिवार संग वर्ल्ड कप का फाइनल मैच देखने पहुंचे थे. इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जहां दीपिका और रणवीर शाहरुख खान के बच्चों पर जमकर प्यार बरसाते हुए नजर आ रहे हैं.
Deepika and Ranveer with Shanaya, Suhana, AbRam and SRK at the match pic.twitter.com/RY6FFIg8sd
— Team DP Malaysia (@TeamDeepikaMY_) November 20, 2023
एक्ट्रेस ने अबराम को जमकर किया किस
वीडियो में देखा जा सकता है कि अबराम को देखते ही दीपिका चिल्ला पड़ती हैं और उनके गाल पर की सारे किस करती हैं. वहीं रणवीर भी अबराम और सुहाना से गले मिलते हैं. इस क्लिप में दीपिका का रिएक्शन चर्चा में बना हुआ है. बता दें कि एक्ट्रेस शाहरुख खास के बेहद करीब हैं. जाहिर है कि वह उनकी फैमिली के साथ भी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं.
इस फिल्म में नजर आएंगी दीपिका
वहीं दीपिका के वक्रफ्रंट की बात करें तो दीपिका इन दिनों अपनी आगामी फिल्म फाइटर को लेकर खूब चर्चा में हैं. फिल्म अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. वहीं फिल्म में अनिल कपूर भी अहम किरदार में होंगे
25th January 2024- see you at the theatres! #Fighter pic.twitter.com/ywdLeTmwnI
— Hrithik Roshan (@iHrithik) October 28, 2022
पायलट के रोल में होंगे दीपिका-ऋतिक
'फाइटर' को देश की पहली एरियल एक्शन ड्रामा फिल्म बताया जा रहा है, जिसमें दीपिका के अपोजिट ऋतिक रोशन होंगे.बता दें कि फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है, जिसमें दीपिका और ऋतिक वायु सेना के पायलट के रोल में नजर आने वाले हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)