World Cup 2023: ‘प्लीज वर्ल्डकप देखने मत जाना’...जानिए क्यों फैंस ने की अमिताभ बच्चन से ये गुजारिश
Amitabh Bachchan Tweet On World Cup 2023: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों एक बड़ी दुविधा में फंसे हुए हैं. जिसका जिक्र एक्टर ने एक ट्वीट कर अपने फैंस के साथ किया है.
IND Vs AUS World Cup Final 2023:15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड मैच में भारत में 70 रनों से शानदार जीत हासिल किया था. इस मैच को देखने के लिए रणबीर कपूर, विक्का कौशल समेत इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे स्टेडियम पहुंचे थे. वहीं बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन स्टेडियम तो नहीं पहुंचे लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए टीम को जीत की बधाई दी. साथ ही ये भी बताया कि उन्होंने ये मैच नहीं इसलिए ही इंडिया की जीत हुई थी. अब इस जीत के बाद बिग बी इस दुविधा में फंसे हुए हैं कि उन्होंने वर्ल्डकप का फाइनल मैच देखना चाहिए या नहीं.
इस चीज को लेकर दुविधा में है अमिताभ बच्चन
हाल ही में इस दुविधा को बिग बी ने अपने फैंस के साथ भी शेयर किया. हालांकि अपने नए ट्वीट में उन्होंने मैच का नाम नहीं लिखा लेकिन ये जरूर लिखा है कि, "अब सोच रहा हूं जाऊं की ना जाऊं!" वहीं जैसे ही अमिताभ का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर अपलोड हुआ वैसे ही यूजर्स ने इसपर कमेंट की झड़ी लगा दी. साथ ही बिग बी को ये सलाह भी देने लगे कि वो मैच देखने के लिए ना जाए.
T 4832 - अब सोच रहा हूँ, जाऊँ की ना जाऊँ !
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 16, 2023
यूजर्स ने दी मैच को लेकर बिग बी को ये सलाह
एक यूजर ने अमिताभ बच्चन की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘मत जाइए सर, इससे अगले वाला मैच देख लेना आप..” इसके अलावा एक दूसरे ने लिखा, “ना आप जाओ और ना ही मोदी जी को जाने दो...” एक यूजन ने तो बिग बी को ये तक कह डाला कि, “अगर पनौती हो तो प्लीज मत जाना...” यूजर्स के इन कमेंट्स को देखकर अब लग रहा कि बिग बी ये दुविधा कम होने की जगह और बढ़ने वाली है.
19 नवंबर को अहमदाबाद में होगा फाइनल मैच
बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच इंडियन टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होने जा रहा है. ये मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद में होगा. जिसका क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंजतार है.
ये भी पढ़ें -