World Cup Final: 'टीम इंडिया के ट्रॉफी उठाने का इंतजार कर रहे हैं', सलमान खान-कैटरीना कैफ ने टीम इंडिया को दिया ये खास मैसेज
World Cup Final: वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर पूरे देश बेहद एक्साइटेड है. इसी बीच सलमान खान और कटरीना कैफ ने अपनी फिल्म 'टाइगर 3' का प्रमोशन करते हुए टीम इंडिया को खास मैसेज दिया.
![World Cup Final: 'टीम इंडिया के ट्रॉफी उठाने का इंतजार कर रहे हैं', सलमान खान-कैटरीना कैफ ने टीम इंडिया को दिया ये खास मैसेज World Cup Final Ind VS AUS Salman Khan Katrina Kaif Message wishing all the best to Team India World Cup Final: 'टीम इंडिया के ट्रॉफी उठाने का इंतजार कर रहे हैं', सलमान खान-कैटरीना कैफ ने टीम इंडिया को दिया ये खास मैसेज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/19/380f176e25c11c6df799a1b6ff40e0f01700390163996618_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
World Cup 2023: आज वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच इंडिया और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. हर कोई टीम इंडिया का ट्रॉफी उठाने का इंतजार कर रहा है.
सलमान खान-कैटरीना कैफ ने टीम इंडिया को दिया ये खास मैसेज
फिल्म जगत की कई हस्तियां इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए अहमदाबाद में टीम इंडिया को चीयर करते हुए नजर आ रहे हैं. वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर पूरे देश बेहद एक्साइटेड है. इसी बीच सलमान खान और कटरीना कैफ अपनी फिल्म 'टाइगर 3' का प्रमोशन करते नजर आए.
'टीम इंडिया के ट्रॉफी उठाने का इंतजार कर रहे हैं'
इनके अलावा रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर और साउथ स्टार दग्गुबाती वेंकटेश जैसे सितारे भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच का लुत्फ उठा रहे हैं. दिग्गज एक्टर जैकी श्रॉफ ने टीम इंडिया का हौसला बढ़ाया और जीत की कामना की.
क्रिकेट कमेंटेटरों से बात करते हुए सलमान और कैटरीना के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं. ऐसे ही एक वीडियो में सलमान और कैटरीना, जो टीम इंडिया की जर्सी पहने हुए हैं, नीले रंग के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते नजर आए.
'टाइगर 3 हमारे लिए रहेगी भाग्यशाली'
वीडियो में सलमान खान कहते नजर आ रहे हैं, "बस दुआ करता हूं कि ऐसे मार्जिन से मारे की मजा ही आ जाए", ये पूछे जाने पर कि क्या उन्हें लगता है कि टीम इंडिया तीसरी बार विश्व कप घर लाएगी, कैटरीना कैफ ने कहा, "निश्चित रूप से, मुझे लगता है कि टाइगर 3 हमारे लिए भाग्यशाली रही है और यह भारत का तीसरा विश्व कप होने जा रहा है और मुझे लगता है कि हम बस उनके उस ट्रॉफी को उठाने का इंतजार कर रहे हैं".
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)