नई दिल्ली: आज विश्व पर्यावरण दिवस है और इस मौके पर यूएन की ओर से व अन्य संस्थाओं की ओर से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस पर्यावरण दिवस के मौके पर यूएन ने प्लास्टिक पॉल्यूशन पर खास जोर दिया है. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण की सद्भावना दूत और बॉलीवुड अदाकारा दीया मिर्जा ने कहा कि फिल्मों एवं विज्ञापनों में प्लास्टिक पदार्थों के इस्तेमाल के दृश्यों ने असल जिंदगी में लोगों द्वारा बगैर सोचे - समझे इनके इस्तेमाल को ‘‘ सामान्य ’’ बना दिया है.


हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि संवाद के कई ऐसे मंच विकसित किए जा रहे हैं ताकि उन दृश्यों के प्रभाव कम किए जा सकें. दीया ने यह भी कहा कि जब बड़े फिल्मी सितारे या फिल्म उद्योग की प्रभावशाली हस्तियां एक ही बार इस्तेमाल किए जाने वाले प्लास्टिक का इस्तेमाल करने से इनकार कर देती हैं तो संदेश काफी दूर तक जाता है.


यहां संयुक्त राष्ट्र के भारत कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में दीया ने वड़ोदरा में रहने वाली सामाजिक कार्यकर्ता राजेश्वरी सिंह की तारीफ की. राजेश्वरी ने गुजरात से दिल्ली तक की 1100 किलोमीटर लंबी पैदल यात्रा 45 दिनों में आज पूरी की ताकि पर्यावरण को प्लास्टिक से हो रहे नुकसान को लेकर लोगों को जागरूक किया जा सके.


राजेश्वरी ने पत्रकारों को बताया कि अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने पानी पीने के लिए प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं किया.


इन स्टार्स ने भी किया समर्थन


यूएन एनवायरमेंट की ओर से शुरू की गई #BeatPlasticPollution मुहिम का कई अन्य सेलेब्स ने भी समर्थन किया. इसमें आलिया भट्ट से लेकर साइना नेहवाल तक ने इस कॉज को समर्थन दिया. आलिया ने अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन और आज ही स्टील या कांच की बॉटल का प्रयोग शुरू करें. एक प्लास्टिक की बॉटल को डिकम्पोज होने में 450 साल से भी ज्यादा का समय लग जाता है और ये हमारे वातावरण को नुकसान पहुंचाता है. आलिया ने इस मुहिम को लेकर अपने दोस्तों को नॉमिनेट भी किया. आलिया के अलावा अर्जुन कपूर, अदिति राव हैदरी, जूही चावला ने भी इस मुहिम में हिस्सा लिया.