World No Tobacco Day: सलमान खान, ऋतिक रोशन सहित इन बॉलीवुड सेलेब्स ने सिगरेट को कहा ना
World No Tobacco Day: बॉलीवुड के कई सितोरे ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपनी सेहत के लिए सिगरेट पीना छोड़ दिया. आइए आज उन्हीं सितारों के बारे में जानते हैं,
![World No Tobacco Day: सलमान खान, ऋतिक रोशन सहित इन बॉलीवुड सेलेब्स ने सिगरेट को कहा ना World No Tobacco Day Salman Khan hrithik Roshan and other bollywood celebs who quit smoking World No Tobacco Day: सलमान खान, ऋतिक रोशन सहित इन बॉलीवुड सेलेब्स ने सिगरेट को कहा ना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/31/b83b5a4f1dcb507946e5b5a8bfed04191685512919975355_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
World No Tobacco Day: WHO यानि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन 31 मई को World No Tobacco Day मनाती है. यह दिन उनलोगों के सम्मान में मनाया जाता है, जो तम्बाकू के ऊपर अपनी जिंदगी को चुनते हैं. हमारे कुछ बॉलीवुड सितोरे भी ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी सेहत के लिए सिगरेट पीना छोड़ दिया. आइए आज उन्हीं सितारों के बारे में जानते हैं, जो सिगरेट को हाथ तक नहीं लगाते हैं.
सलमान खान
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान एक समय चेन स्मोकर थे. वह एक दिन में कई-कई सिगरेट पी जाते थे, लेकिन जब से उन्हें फेशियल नर्व डिसऑर्डर हुआ, तब से उन्होंने सिगरेट पीना छोड़ दिया.
View this post on Instagram
ऋतिक रोशन
'कहो ना प्यार है' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले ऋतिक रोशन आज लाखों दिलों की धड़कन हैं. वह एक्टिंग, डांस, फिटनेस सभी चीजों में परफेक्ट हैं, लेकिन वह सिगरेट पीने जैसी बुरी आदत में जकड़ गए थे. हालांकि बहुत कोशिशों के बाद उन्हें अपनी इस आदत से छुटकारा मिल गया.
View this post on Instagram
अर्जुन रामपाल
ऋतिक रोशन जब सिगरेट जैसी बुरी आदत को छोड़ने में सफल हो गए, तब उन्होंने अपने दोस्त अर्जुन रामपाल को भी इस दलदल से निकालने की सोची. ऋतिक ने जिस तरीके से इस आदत को छोड़ा था, उसी तरीके को अपनाकर अर्जुन भी सिगरेट पीने की आदत से मुक्त हो गए.
View this post on Instagram
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर 15 साल की उम्र से सिगरेट पीने लगे थे. उन्होंने खुद इस बात को स्वीकार किया था. स्मोकिंग छोड़ने के लिए वह ऑस्ट्रिया गए थे, लेकिन वह इस काम में सफल नहीं पा रहे थे. तब डायरेक्टर अनुराग बसु ने 'बर्फी' फिल्म की शूटिंग के समय रणबीर को इस आदत से छुटकारा दिलाने में मदद की.
View this post on Instagram
कोंकणा सेनशर्मा
कहते हैं जब एक औरत मां बनती है तो उसकी जिंदगी में कई बदलाव आते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ था कोंकणा सेनशर्मा की जिंदगी में. वह पहले चेन स्मोकर थीं, लेकिन जब वह प्रेग्नेंट हुईं तो अपने बच्चे की सलामती के लिए उन्होंने सिगरेट पीना छोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: Kapil Sharma से नाराज हैं आमिर खान? कॉमेडियन से मिस्टर परफेक्शनिस्ट को हुई ये शिकायत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)