World No Tobacco Day: WHO यानि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन 31 मई को World No Tobacco Day मनाती है. यह दिन उनलोगों के सम्मान में मनाया जाता है, जो तम्बाकू के ऊपर अपनी जिंदगी को चुनते हैं. हमारे कुछ बॉलीवुड सितोरे भी ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी सेहत के लिए सिगरेट पीना छोड़ दिया. आइए आज उन्हीं सितारों के बारे में जानते हैं, जो सिगरेट को हाथ तक नहीं लगाते हैं.


सलमान खान


बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान एक समय चेन स्मोकर थे. वह एक दिन में कई-कई सिगरेट पी जाते थे, लेकिन जब से उन्हें फेशियल नर्व डिसऑर्डर हुआ, तब से उन्होंने सिगरेट पीना छोड़ दिया.






ऋतिक रोशन


'कहो ना प्यार है' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले ऋतिक रोशन आज लाखों दिलों की धड़कन हैं. वह एक्टिंग, डांस, फिटनेस सभी चीजों में परफेक्ट हैं, लेकिन वह सिगरेट पीने जैसी बुरी आदत में जकड़ गए थे. हालांकि बहुत कोशिशों के बाद उन्हें अपनी इस आदत से छुटकारा मिल गया.






अर्जुन रामपाल


ऋतिक रोशन जब सिगरेट जैसी बुरी आदत को छोड़ने में सफल हो गए, तब उन्होंने अपने दोस्त अर्जुन रामपाल को भी इस दलदल से निकालने की सोची. ऋतिक ने जिस तरीके से इस आदत को छोड़ा था, उसी तरीके को अपनाकर अर्जुन भी सिगरेट पीने की आदत से मुक्त हो गए.






रणबीर कपूर


रणबीर कपूर 15 साल की उम्र से सिगरेट पीने लगे थे. उन्होंने खुद इस बात को स्वीकार किया था. स्मोकिंग छोड़ने के लिए वह ऑस्ट्रिया गए थे, लेकिन वह इस काम में सफल नहीं पा रहे थे. तब डायरेक्टर अनुराग बसु ने 'बर्फी' फिल्म की शूटिंग के समय रणबीर को इस आदत से छुटकारा दिलाने में मदद की.






कोंकणा सेनशर्मा


कहते हैं जब एक औरत मां बनती है तो उसकी जिंदगी में कई बदलाव आते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ था कोंकणा सेनशर्मा की जिंदगी में. वह पहले चेन स्मोकर थीं, लेकिन जब वह प्रेग्नेंट हुईं तो अपने बच्चे की सलामती के लिए उन्होंने सिगरेट पीना छोड़ दिया.


ये भी पढ़ें: Kapil Sharma से नाराज हैं आमिर खान? कॉमेडियन से मिस्टर परफेक्शनिस्ट को हुई ये शिकायत