World Cup 2023: संजय दत्त के बाद क्या अब Virat Kohli की बायोपिक में नजर आएंगे Ranbir Kapoor? एक्टर ने खुद किया खुलासा
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने विराट कोहली की बायोपिक में काम करने के लिए एक खास इच्छा जाहिए की है. एक्टर ने कहा है कि बॉलीवुड के कई एक्टर्स के मुकाबले विराट कोहली बेहद हैंडसम हैं.
![World Cup 2023: संजय दत्त के बाद क्या अब Virat Kohli की बायोपिक में नजर आएंगे Ranbir Kapoor? एक्टर ने खुद किया खुलासा worldcup 2023 ranbir kapoor on virat kohli biopic barfi actor says he looks better than many actors World Cup 2023: संजय दत्त के बाद क्या अब Virat Kohli की बायोपिक में नजर आएंगे Ranbir Kapoor? एक्टर ने खुद किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/16/e5c130f68ed54f7411002edbc208a17e1700136238172851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ranbir Kapoor On Virat Kohli Biopic: इस वक्त चारों तरफ भारतीय क्रिकेट खिलाडियों के ही चर्चे हैं. कल यानी बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच को लेकर पूरे देश में उत्साह देखने को मिल रहा है.
इंडिया-न्यूजीलैंड मुकाबले में लगा सितारों का मेला
कल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सेमीफाइनल मैच के दौरान भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया और वर्ल्डकप के फाइनल में भी एंट्री ले ली है. पूरे देश भारतीय चीम पर गर्व महसूस कर रहा है. ऐसे विराट कोहली की रिकॉर्डतोड़ पारी ने फैंस का दिल जीत लिया. वहीं इस मुकाबले को दखने के लिए बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की थी.
View this post on Instagram
इस क्रिकेटर को रणबीर कपूहर ने बताया अपना फेवरेट
इस दौरान बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर भी यहां अपनी फिल्म एनिमल को प्रमोट करते हुए दिखाई दिए. इस दौरान उन्होंने क्रिकेट पर खूब चर्चा की. रणबीर कपूर ने बताया भारतीय टिम के कप्तान रोहित शर्मा उनके फेवरेट क्रिकेटर हैं.
विराट कोहली की बायोपिक पर रणबीर कपूर ने जताई ऐसी इच्छा
वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या वह विराट कोहली का बायोपिक करना चाहेंगे, तो इसपर एनिमल एक्टर ने बड़ा खूबसूरत सा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि विराट कोहली खुद इतने हैंडसम हैं कि अगर कभी उनकी बायोपिक बनी तो उन्हें खुद ही अपना रोल निभाना चाहिए. विराट ,बॉलीवुड के कई सारे एक्टर्स से बेहद स्मार्ट हैं.
View this post on Instagram
विदेश में धड़ल्ले से हो रही एनिमल की एडवांस बुकिंग
रणबीर कपूर के एनिमल की बात करें तो फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. वहीं यूएस में एनिमल 30 नवंबर को रिलीज हो रही है. ऐसे में यूएस में अभी से एनिमल को लेकर क्रेज देखने को मिल रहा है. फिल्म की एडवांस बुकिंग भी वहां शुरू हो गई है. ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एनिमल अमेरिका में 888 स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली है. ये नंबर पठान, जवान, जेलर और टाइगर 3 से भी ज्यादा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)