Ranbir Kapoor On Virat Kohli Biopic: इस वक्त चारों तरफ भारतीय क्रिकेट खिलाडियों के ही चर्चे हैं. कल यानी बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच को लेकर पूरे देश में उत्साह देखने को मिल रहा है.
इंडिया-न्यूजीलैंड मुकाबले में लगा सितारों का मेला
कल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सेमीफाइनल मैच के दौरान भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया और वर्ल्डकप के फाइनल में भी एंट्री ले ली है. पूरे देश भारतीय चीम पर गर्व महसूस कर रहा है. ऐसे विराट कोहली की रिकॉर्डतोड़ पारी ने फैंस का दिल जीत लिया. वहीं इस मुकाबले को दखने के लिए बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की थी.
इस क्रिकेटर को रणबीर कपूहर ने बताया अपना फेवरेट
इस दौरान बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर भी यहां अपनी फिल्म एनिमल को प्रमोट करते हुए दिखाई दिए. इस दौरान उन्होंने क्रिकेट पर खूब चर्चा की. रणबीर कपूर ने बताया भारतीय टिम के कप्तान रोहित शर्मा उनके फेवरेट क्रिकेटर हैं.
विराट कोहली की बायोपिक पर रणबीर कपूर ने जताई ऐसी इच्छा
वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या वह विराट कोहली का बायोपिक करना चाहेंगे, तो इसपर एनिमल एक्टर ने बड़ा खूबसूरत सा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि विराट कोहली खुद इतने हैंडसम हैं कि अगर कभी उनकी बायोपिक बनी तो उन्हें खुद ही अपना रोल निभाना चाहिए. विराट ,बॉलीवुड के कई सारे एक्टर्स से बेहद स्मार्ट हैं.
विदेश में धड़ल्ले से हो रही एनिमल की एडवांस बुकिंग
रणबीर कपूर के एनिमल की बात करें तो फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. वहीं यूएस में एनिमल 30 नवंबर को रिलीज हो रही है. ऐसे में यूएस में अभी से एनिमल को लेकर क्रेज देखने को मिल रहा है. फिल्म की एडवांस बुकिंग भी वहां शुरू हो गई है. ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एनिमल अमेरिका में 888 स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली है. ये नंबर पठान, जवान, जेलर और टाइगर 3 से भी ज्यादा है.