इसी बीच अब खबर आ रही है कि इसी भागदौड़ में मीशा बीमार हो गई हैं. अपनी बेटी की सेहत को लेकर परेशान शाहिद कपूर ने फिलहाल अपना टाइम पूरी तरह से घर परिवार को दे दिया है. अपनी बेटी की सेहत को लेकर परेशान शाहिद ने फिलहाल अपने सारे वर्क कमिटमेंट्स को किनारे कर दिया है.
शाहिद ने बुधवार को काम नहीं करने का कारण बताते हुए कहा, "पिछले कुछ दिन बहुत मुश्किल रहे. मीशा को बहुत तेज बुखार रहा और इसी समय जाएन का भी जन्म हुआ. फिल्म का प्रचार नहीं कर सका. 'बत्ती गुल मीटर चालू' की रिलीज में सिर्फ नौ दिन बचे हैं, लेकिन पिता बनना सर्वोपरि है. उम्मीद है कि जल्द ही प्रचार में शामिल हो जाऊं."
रिपोर्ट्स की मानें तो शाहिद ने फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' के प्रमोशन्स को भी रोक दिया है, और वो अपना सारा वक्त अपने परिवार को दे रहे हैं. कहा तो ये भी जा रहा है कि शाहिद की बेटी की तबियत अब बेहतर है लेकिन पिछले कुछ दिनों उसे काफी तेज बुखार था. इसी के चलते शाहिद कपूर ने लगातार 32 से 35 घंटे जागकर मीशा की देखभाल की.
हाल ही में शाहिद की मां नीलिमा ने भी कहा था कि शाहिद और मीरा अपने दोनों ही बच्चों के साथ बेहद खुश हैं और दोनों पूरी कोशिश कर रहे हैं अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस करने की. वहीं मीशा को लेकर उन्होंने कहा था कि वो भी अपने छोटे भाई के आने से काफी खुश है. उसे बच्चों में रहना बहुत पसंद हैं.