WPL 2023 की ओपनिंग इवेंट में कियारा-कृति ने अपने डांस से मचाया धमाल, एपी ढिल्लों की आवाज पर झूमे लोग- Video
Women Premier League 2023: मुंबई में विमेंस प्रीमियर लीग 2023 की शुरआत हो चुकी है. इस लीग की ओपनिंग सेरेमनी में कियारा आडवाणी, कृति सेनन और एपी ढिल्लों नें खूब रंग जमाया.
![WPL 2023 की ओपनिंग इवेंट में कियारा-कृति ने अपने डांस से मचाया धमाल, एपी ढिल्लों की आवाज पर झूमे लोग- Video Wpl 2023 opening ceremony kiara Advani kriti sanon won hearts of audience WPL 2023 की ओपनिंग इवेंट में कियारा-कृति ने अपने डांस से मचाया धमाल, एपी ढिल्लों की आवाज पर झूमे लोग- Video](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/04/ffe67e50599de32499d71f7e6d3e75851677947226090276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Women Premier League 2023: मुंबई के डॉक्टर डीवाई पाटिल स्टेडियम में विमेंस प्रीमियर लीग 2023 की ओपनिंग सेरेमनी बड़े ही भव्य अंदाज में आयोजित की गई. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई सितारों की परफॉरमेंस ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) , कृति सेनन (Kriti Sanon) और सिंगर रैपर एपी ढिल्लों (AP Dhillon) की पावर पैक्ड परफॉरमेंस देखने को मिली.
कियारा ने किया धमाकेदार डांस
कियारा ने शिमरी पिंक ड्रेस में कार्यक्रम की स्टेज पर जब एंट्री की तो पूरा माहौल ही गर्मजोशी से भर गया. सिल्वर बूट्स में कियारा काफी पावरफुल लुक में दिखाई दीं और उन्होंने हार्डी संधू के ‘क्या बात है 2.0’ पर परफॉरमेंस दी. इसे लेकर कार्यक्रम में कियारा के स्टेज परफॉरमेंस का वीडियो WPL के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पोस्ट भी किया गया.
The #TATAWPL kicks off in style! 🙌
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 4, 2023
Kiara Advani's entertaining performance gets the crowd going! 👌👌 pic.twitter.com/cKfuGOCpEC
कृति ने भी मचाया धमाल
वहीं कृति सेनन की बात करें तो वो स्टेज पर अपने पॉपुलर हुक स्टेप करती दिखाई दीं. कृति ने अपनी पिछली फिल्म भेड़िया के गाने ‘ठुमकेश्वरी’ पर परफॉर्म किया. इस दौरान कृति नियोन लहंगे में सिल्वर टॉप के साथ बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं. इस दौरान उनके एनर्जिटिक डांस ने दर्शकों में जोश भर दिया.
उधर ओपनिंग सेरेमनी में सिंगर रैपर एपी ढिल्लों भी खास अंदाज में दिखाई दिए. सोशल मीडिया पर दिख रहे वीडियो में वो कई चीयरलीडर्स के बीच स्टेज की तरफ जाते दिख रहे हैं. इस दौरान उन्होंने अपने ऑल टाइम फेवरेट सॉन्ग ब्राउन मुंडे के जरिए दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया.
26 मार्च को होगा फाइनल मैच
विमेंस प्रीमियर लीग 2023 में कुल 20 लीग मैच होने हैं. इसके अलावा 2 प्लेऑफ गेम्स होंगे. ये सारे मुकाबले कुल 23 दिनों में पूरे होंगे. WPL का फाइनल 26 मार्च को बरबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)