WPL 2024 : 'महिला प्रीमियर लीग' में जमकर झूमे SRK 'नारी शक्ति' पर किंग खान ने की ये बात, वायरल हुआ वीडियो
WPL 2024 : महिला प्रीमियर लीग 2024 का धमाकेदार आगाज बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अपने खास अंदाज में किया है. अपनी दमदार परफॉर्मेंस के साथ साथ एक्टर ने महिलाओं को लेकर एक पॉवरफुल स्पीच भी दी
![WPL 2024 : 'महिला प्रीमियर लीग' में जमकर झूमे SRK 'नारी शक्ति' पर किंग खान ने की ये बात, वायरल हुआ वीडियो WPL 2024 Shah Rukh Khan performance on pathaan song jawan actor says Women will break stereotypes video viral WPL 2024 : 'महिला प्रीमियर लीग' में जमकर झूमे SRK 'नारी शक्ति' पर किंग खान ने की ये बात, वायरल हुआ वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/24/914769ca989a2cc47e2a8e762b85ed1a1708764443089851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
WPL 2024 : महिला प्रीमियर लीग 2024 का धमाकेदार आगाज हो चुका है. 23 फरवरी को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ, जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. सेरेमनी की शुरुआत शाहरुख खान ने शानदार अंदाज में की.
महिला प्रीमियर लीग में जमकर झूमे शाहरुख खान
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अपने खास अंदाज में महिला प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत की. किंग खान ने अपनी उपस्थिति से इस इवेंट में समा बांध दिया. सोशल मीडिया पर उनके वीडियोज खूब वायरल हो रहे हैं, जहां वह अपनी ब्लॉक्बस्टर फिल्म पठान के टाइटल ट्रैक पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं.
Agar party Pathaan ke ghar pe rakoge 🔥🔥🔥
— Gaurav (@SRKgaurav1) February 23, 2024
King Khan @iamsrk 👑 owning the stage with his aura at the #TATAWPL Opening Ceremony.pic.twitter.com/t6qOxxZpLW
वहीं अपनी परफॉर्मेंस से पहले किंग खान ने हमारे देश की महिलाओं को लेकर एक पॉवरफुल स्पीच भी दिया, जो खूब चर्चा में बना हुआ है. इस वीडियो में वह कहते हैं कि हमारा देश सदियों से ही नारी शक्ति पर निर्भर करता है. चाहे वो भारत मां हो, धरती मां हो, शक्ति मां हो, देवी मां हो, या हमारे घर में बैठी हुई हमारी प्यारी-प्यारी मां हो.
'नारी शक्ति' पर किंग खान ने की ये बात
महिलाएं फॉर्च्यून 500 सीईओज कंपनियों को सीईओ के रूप में चला रही हैं. वे मां के रूप में घर चला रही हैं और बच्चों का पालन-पोषण कर रही हैं. महिलाएं हर चीज में आपके साथ है और जिस देश की नीव नारी शक्ति पर आधारित हो, वहां पर महिलाओं को कोई नहीं रोक सकता. वहीं अब वह सभी स्टीरीयोटाइप्स तोड़ने के लिए तैयार हैं. जब महिलाएं हर फील्ड में आगे हैं तो स्पोर्ट्स में क्यों नहीं.
SRK ROCKS WPL
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) February 23, 2024
Watch the entire speech of King Khan here 🔥
pic.twitter.com/gbbMzLngSb
वहीं शाहरुख के अलावा, इस ओपेनिंग सेरेमनी में बॉलावुड के तमाम सितारे जमकर अपना जलवा बिखेरा. लिस्ट में कार्तिक आर्यन, शाहिद कपूर, वरुण धवन, टाइगर श्रॉफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे मशहूर नाम शामिल हैं. इन सभी सितारों ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से से मंच पर आग लगा दी.
View this post on Instagram
टाउगर श्रॉफ ने भी अपने किलर डांस मूव्स से लोगों के होश उड़ा दिए. उन्होंने अपनी फिल्मों के कई मशहूर गानों पर परफॉर्म किया. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)