नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म एडिटर ने किया ट्वीट, 'Coronavirus से पहले भूख ले लेगी जान'
फिल्म लेखक अपूर्वा असरानी ने हाल ही में लॉकडाउन को लेकर एक ट्वीट किया है जो कि लगातार वायरल हो रहा है. असरानी का कहना है कि कोरोना वायरस उनकी जान भले ही न ले लेकिन भूख उनकी जान जरूर ले लेगी.
मशहूर फिल्म लेखक अपूर्वा असरानी ने हाल ही में लॉकडाउन को लेकर एक ट्वीट किया है जो कि लगातार वायरल हो रहा है. असरानी का कहना है कि कोरोना वायरस उनकी जान भले ही न ले लेकिन भूख उनकी जान जरूर ले लेगी. उन्होंने गोवा की परिस्थितियों पर बात करते हुए कहा कि वहां पर हालात बेहद खराब हैं. बीते तीन दिनों से वहां पर दुकानें नहीं खुली हैं और लोगों के पास जरूरी सामान भी नहीं है.
उन्होंने ट्वीट किया, ''गोवा में परिस्थितियां बेहद खराब हो रही हैं. यहां एक भी दुकान नहीं खुली है. ग्रॉसरी शॉप्स को तीन दिनों से नहीं खुलने दिया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी के आश्वासन के बावजूद दुकानें बंद है. अगर हम ब्रेड के लेने के लिए बाहर जाते हैं तो हमें पुलिसवालों के जरिए पीटा जा रहा है. कोरोना से पहले हम भूख से मर जाएंगे.''
असरानी ने एक और ट्वीट करते हुए सीएम से भी अपील की कि वो इस मामले का संज्ञान लें. उन्होंने ट्वीट किया, ''पीएम नरेंद्र मोदी ने निजी सुरक्षा और इंटरनेट को जरूरी माना है. बावजूद इसके पुलिस सिक्योरिटी गार्ड्स को काम नहीं करने दे रही है. आईएसपी क्रू को भी पीटा जा रहा है. कई हिस्सों में इंटरनेट भी डाउन है. सीएम प्रमोद सावंत जी इस मसले पर ध्यान दें. हम बेहद परेशान हैं. ''
Matters have gotten desperate in #Goa. Not a single shop, grocery/provision store has been allowed to open for 3 days, inspite of assurances by @narendramodi. If we step out looking for bread, we are beaten by cops. Starvation will kill is before #coronavirus. @DrPramodPSawant
— Apurva (@Apurvasrani) March 26, 2020
आपको यहां बता दें कि अपूर्वा असरानी 'अलीगढ़', 'सिमर' और 'शाहिद' जैसी फिल्मों के लेखक रहे हैं और वो एक नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म एडिटर भी हैं.
वहीं कोरोना वायरस से फैली महामारी की बात करें तो इस बीमारी ने देश ही नहीं दुनियाभर में आतंक मचा रखा है. भारत में ही इससे संक्रमति लोगों की संख्या 700 के आंकड़े को पार कर चुकी है और इससे अब तक 16 लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं, अच्छी खबर ये है कि 60 से ज्यादा लोग इससे ठीक भी हो चुके हैं.