बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद कई सेलेब्स नेपोटिज्म के साथ-साथ डिप्रेशन पर अपने-अपने अनुभव शेयर कर रहे हैं. इस क्रम में प्रसिद्ध लेखक चेतन भगत ने फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा पर आत्महत्या करने के लिए उकसाने और धमकियां देने का आरोप लगाया है. चेतन भगत ने 'फाइव प्वाइंट समवन' किताब लिखी थी, जिसके आधार पर 2009 में रिलीज हुई फिल्म '3 इडियट्स' बनी थी. फिल्म को विधु विनोद चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया था.


चेतन भगत ने फिल्म की रिलीज के वक्त फिल्म के लिए अनुचित ओवर राइटिंग का आरोप लगाया था. मंगलवार को, चेतन भगत ने ट्वीट कर लिखा, "सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म इस हफ्ते रिलीज हो रही है. तो मैं अपने सभी घमंडी और संभ्रांतवादी आलोचकों को यह कहना चाहता हूं कि समझदारी से लिखें. कुछ भी बाहियाद ना लिखे. कोई गंदी चालें नहीं चलें. आपने पहले ही कई जिंदगियां तबाह कर दी हैं. अब रुक जाओ. हम लोग देख रहे हैं."


यहां देखिए चेतन भगत के ट्वीट पर अनुपमा चोपड़ा का रिएक्शन-





चेतन भगत के इस ट्वीट पर विधु विनोद चोपड़ा की पत्नी अनुपमा चोपड़ा ने रिएक्ट किया है. उन्होंने लिखा,"हर बार आप सोचते हैं कि कोई इससे नीचे नहीं गिर सकता, लेकिन वो गिर जाता है." अनुपमा के इस ट्वीट पर चेतन भगत ने जवाब दिया और खुलासा किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,"मैम जब आपके पति ने मुझे लोगों के सामने जलील किया था, बेशर्मी से सारे बेस्ट स्टोरी अवार्ड खुद ने लिए थे, मेरी कहानी के लिए मुझे क्रेडिट देने से मान कर दिया था और मुझे आत्महत्या करने करने के लिए करीब ला दिया था."


यहां देखिए अनुपमा चोपड़ा के ट्वीट पर चेतन भगत का रिएक्शन-





इसके आगे चेतन भगत ने लिखा,"और उस समय आप केवल देख रही थीं, तो उस वक्त आपके यह उपदेश कहां थे." इस पर लोग मिली-जिली प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें कि '3 इंडियट्स' में आमिर खान, आर माधवन, शरमन जोशी, करीना कपूर और बोमन ईरानी लीड रोल में थे. फिल्म सुपरहिट हुई थी.


Video: सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि देने के लिए रखा गया वर्चुअल म्यूजिक कॉन्सर्ट