विवेक अग्निहोत्री की फिल्म पर 'नुक्कड़' डायरेक्टर का बयान, बोले- The Kashmir Files कचरा है
The Kashmir Files Row: इस साल की सुपरहिट हिंदी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' आए दिन चर्चा में बनी रहती है. ऐसे में अब इंडस्ट्री के एक मशहूर डायरेक्टर और पटकथा लेखक ने इस फिल्म पर निशाना साधा है.
Saeed Akhtar Mirza On The Kashmir Files: साल 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों की बात की जाए तो उसमें 'द कश्मीर फाइल्स' का नाम टॉप लिस्ट में शुमार होगा. बॉलीवुड डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) इस साल अपनी सफलता के साथ-साथ विवादों के लिए भी काफी चर्चा में रही है.
इस बीच हिंदी सिनेमा के फेमस लेखक और नुक्कड़ डायरेक्टर सईद अख्तर मिर्जा (Saeed Akhtar Mirza) ने द कश्मीर फाइल्स पर निशाना साधा है. एक मीडिया इंटरव्यू में सईद ने इस फिल्म को कचरा बताया है.
इस लेखक ने 'द कश्मीर फाइल्स' पर दिया बयान
'अल्बर्ट पिटों को गुस्सा क्यों आता है' जैसी तमाम फिल्मों के लिए मशहूर सईद अख्तर मिर्जा हिंदी सिनेमा की जानी मानी हस्तियों में शुमार हैं. इस बीच इंडियन एक्प्रेस को दिए इंटरव्यू में सईद मिर्जा ने 'द कश्मीर फाइल्स' को टारगेट किया है. दरअसल, सईद अख्तर मिर्जा ने कहा है- मैं अपने हिसाब से बताऊं तो मेरे लिए द कश्मीर फाइल्स एक कचरा है. क्या कश्मीर पंडित मुद्दा कचरा है, नहीं ये हकीकत है, क्या ये सिर्फ कश्मीरी हिंदू हैं, ये मुसलमान भी हैं.
कुछ खुफिया एजेंसियों और राष्ट्र हिट वाले राष्ट्र और सीमा पार से फंडिंग के लिए लोगों की साजिश के एक विश्ववास न करने वाले अश्लील जाल में फंस चुके हैं, जो बाद में कहर बरपाते हैं. बात सिर्फ किसी का पक्ष लेने के नहीं है, इंसान बनो और उसके नाते समझने की कोशिश करें. इस तरह से सईद अख्तर मिर्जा ने 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को लेकर विवादित बयान दिया है.
इजराइली फिल्ममेकर ने भी इस फिल्म को किया टागरेट
भारतीय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (IFFI 2022) के 53वें संस्करण के समापन के दौरान इजराली फिल्ममेकर नादव लैपिड ने भी 'द कश्मीर फाइल्स'(The Kashmir Files) फिल्म को प्रोपेगेंडा और बेहूदा करार दिया था. इसके बाद काफी विवाद गर्माया, जिसके चलते लैपिड की काफी आलोचना की गई. हालांकि बाद में नादव लैपिड ने माफी मांग ली थी.
यह भी पढ़ें- विवादित बयान के चलते इस Kannada एक्टर से नाराज फैन, प्रोग्राम के बीच में फेंका जूता