WWE Star Sanga Pushpa Style Video: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा (Pushpa)ने इस साल काफी धूम मचाई है. फिल्म में अल्लू का पुष्पा राज किरदार हर किसी को खूब पसंद आया है. आलम यह कि पुष्पा का खुमार फिल्मी जगत के साथ-साथ खेल के मैदान तक देखने को मिला है. हाल ही में वर्ल्ड रेसिलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) के इंडियन रेसलर सांगा (Sanga) उर्फ सौरव गुर्जर ने भी पुष्पा स्टाइल में अपने जीत का जश्व मनाया है. सोशल मीडिया पर सांगा का 'मैं झुकेगा नहीं' स्टाइल वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
सांगा ने अपनाया पुष्पा राज स्टाइल
दरअसल सांगा डब्लूडब्लूई के सबसे उम्दा इंडियन रेसलर में शुमार हैं. सांगा ने हाल ही में एनएक्सटी के एक मैच के दौरान विरुद्धी रेसलर जियोन क्विन को पछाड़ दिया है. इस मैच को जीतने से पहले सांगा ने पुष्पा स्टाइल में जश्न मनाया है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सांगा ने साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन की तरह पुष्पा स्टाइल को कर के दिखाया है. इतना ही नहीं रेसलर सांगा ने भी इस वीडियो के अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर भी शेयर किया है.
अलगे साल रिलीज होगा पुष्पा पार्ट 2
यह पहला मौका नहीं है जब सोशल मीडिया पर पुष्पा राज का आईकॉन स्टाइल वीडियो वायरल हुआ है. इससे पहले कई क्रिकेटर्स, सेलेब्स और राजनेता भी अल्लू अर्जुन की तरह मैं झुकेगा नहीं स्टाइल को करते हुए नजर आएं हैं. मालूम हो कि पहले पार्ट के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद पुष्पा का पार्ट 2 (Pushpa Part 2) अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज किया जा सकता है. इस फिल्म अल्लू अर्जुन के अलावा साउथ सुपरस्टार रश्मिका मंदाना लीड रोल में मौजूद हैं.
Rocketry Review: आर माधवन ने कर दिया कमाल, हिला डालेगी Nambi Narayanan की ये कहानी