Yaariyan 2 Box Office Collection Day 2:  दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) साल 2014 में आई फिल्म यारियां (Yaariyan) का दूसरा पार्ट लेकर आईं हैं. यारियां 2 शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी जिसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म का दूसरा पार्ट भी अच्छा बिजनेस करेगा. मगर ऐसा हो नहीं पाया है. यारियां 2 का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है. फिल्म की कमाई पहले और दूसरे दोनों दिन ही लाखों में सिमट गई है. फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है. जिसे देखकर कहा जा सकता है कि ये फिल्म ज्यादा समय तक टिक नहीं पाएगी.


यारियां 2 में दिव्या खोसला कुमार के साथ मीजान जाफरी और पर्ल वी पुरी लीड रोल निभाते नजर आए हैं. ये तीन कजिन्स की कहानी है जो अपनी-अपनी लाइफ में परेशान चल रहे हैं. लोगों को ये स्टोरी कुछ रास नहीं आई है.


दूसरे दिन किया इतना कलेक्शन



  • यारियां 2 की कमाई लाखों में ही सिमट के रह गई है. फिल्म ने दोनों ही दिन कुछ खास कमाई नहीं की है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक यारियां 2 ने दूसरे दिन 60 लाख का कलेक्शन किया है.

  • वहीं फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 50 लाख का कलेक्शन किया था. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 1.10 करोड़ हो जाएगा. फिल्म से अब रविवार को ही कलेक्शन अच्छा करने की उम्मीद की जा सकती है.


गणपत से हुई टक्कर


20 अक्टूबर को यारियां 2 के साथ टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की गणपत भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है लेकिन यारियां 2 से काफी अच्छा कलेक्शन कर रही है. जिसका असर दिव्या की फिल्म पर पड़ा है.


यारियां 2 की बात करें तो इसे राधिका राव और विनय सप्रू ने डायरेक्ट किया है. वहीं फिल्म में दिव्या, मीजान और पर्ल के अलावा प्रिया प्रकाश वॉरियर, यशदास गुप्ता और अनस्वरा राज भी नजर आए हैं.


ये भी पढ़ें: Tiger Nageswara Rao OTT release: रवि तेजा की फिल्म कर रही है बंपर कमाई, जानें ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी टाइगर नागेश्वर राव