Yaariyan 2 Box Office Collection Day 2: रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी 'यारियां 2'! दूसरे दिन भी नहीं छू सकी करोड़ का आंकड़ा, जानें कलेक्शन
Yaariyan 2 BO Collection Day 2: यारियां 2 पहले दिन भी करोड़ का आंकड़ा नहीं छू सकी थी और अब दूसरे दिन भी कमाई लाखों में सिमटकर रह गई है. ऐसा लग रहा है कि फिल्म अपना बजट भी नहीं निकाल पाएगी.
![Yaariyan 2 Box Office Collection Day 2: रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी 'यारियां 2'! दूसरे दिन भी नहीं छू सकी करोड़ का आंकड़ा, जानें कलेक्शन Yaariyan 2 Box Office Collection Day 2 Divya Khosla Kumar film earned 55 lakh on second day Saturday Yaariyan 2 Box Office Collection Day 2: रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी 'यारियां 2'! दूसरे दिन भी नहीं छू सकी करोड़ का आंकड़ा, जानें कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/22/8637426d6a1f5ecc7ffc062ed97b1e781697950923332646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yaariyan 2 Box Office Collection Day 2: दिव्या खोसला कुमार की फिल्म 'यारियां 2' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होती दिख रही है. फिल्म 'लियो' और 'गणपत' जैसी फिल्मों के आगे गुम होती दिख रही है. 'यारियां 2' इसी महीने, 19 अक्टूबर को रिलीज हुई थी और फिल्म दो दिनों में 2 करोड़ भी नहीं कमा पाई है. फिल्म 20 करोड़ के बजट में बनी है लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसकी परफॉर्मेंस देखकर लग रहा है कि फिल्म अपना बजट भी नहीं निकाल पाएगी.
'यारियां 2' ने अपनी रिलीज के पहले दिन भी करोड़ का आंकड़ा नहीं छुआ था और अब दूसरे दिन भी इसकी कमाई लाखों में ही सिमटकर रह गई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक जहां पहले दिन 'यारियां 2' ने 50 लाख रुपए कमाए थे तो वहीं दूसरे दिन भी महज 55 करोड़ रुपए ही कमा सकी है. फिल्म के दो दिनों का टोटल कलेक्शन 1.05 करोड़ ही हो सका है जो कि शायद मेकर्स की उम्मीदों से काफी कम है.
'यारियां' का सीक्वल है 'यारियां 2'
बता दें कि 'यारियां 2' साल 2014 में आई फिल्म 'यारियां' का सीक्वल है. फिल्म के पहले पार्ट को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था लेकिन इसका सीक्वल बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होता दिख रहा है. जहां 16 करोड़ के बजट में बनी यारियां ने 54.02 करोड़ कमाए थे वहीं 'यारियां 2' अपना बजट निकालने में भी नाकाम दिख रही है.
क्लैश का शिकार हुई 'यारियां 2'!
'यारियां 2' टाइगर श्रॉफ की 'गणपत' के साथ थिएटर्स में रिलीज हुई थी. ऐसे में फिल्म कहीं न कहीं क्लैश का शिकार होती भी दिख रही है. जहां 'यारियां 2' नें करोड़ भर का कलेक्शन किया है तो वहीं 'गणपत' ने 4 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. इसके अलावा 'यारियां 2' से एक दिन पहले विजय थलापति की फिल्म 'लियो' भी रिलीज हुई थी जो कि थिएटर्स में धमाल मचा रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)