Yaariyan 2 Box Office Collection Day 4: दिव्या खोसला कुमार की फिल्म को 2 करोड़ कमाना भी पड़ा भारी, टिकट पर ऑफर देकर भी नहीं हो रहा फायदा
Yaariyan 2 Box Office Collection Day 4: दिव्या खोसला कुमार की फिल्म यारियां 2 का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है. ये फिल्म लाखों में ही कमाई कर पा रही है.
![Yaariyan 2 Box Office Collection Day 4: दिव्या खोसला कुमार की फिल्म को 2 करोड़ कमाना भी पड़ा भारी, टिकट पर ऑफर देकर भी नहीं हो रहा फायदा Yaariyan 2 Box Office Collection Day 4 divya khosla kumar earns 25 lakh on monday in india Yaariyan 2 Box Office Collection Day 4: दिव्या खोसला कुमार की फिल्म को 2 करोड़ कमाना भी पड़ा भारी, टिकट पर ऑफर देकर भी नहीं हो रहा फायदा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/24/0567c1c05980b801fcb2d1d6e8efba6e1698110209264355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yaariyan 2 Box Office Collection Day 4: दिव्या खोसला कुमार की फिल्म यारियां 2 बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म से फैंस को काफी उम्मीद थी क्योंकि फिल्म का पहला पार्ट बहुत हिट हुआ था. पहले पार्ट की सक्सेस के बाद ही सेकंड पार्ट बनाने का फैसला लिया गया था लेकिन ये फायदे का सौदा साबित नहीं हुआ है.फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही बुरा हाल है. फिल्म को अपना बजट पूरा करना तो दूर ये 2 करोड़ का कलेक्शन भी नहीं कर पा रही है.
यारियां 2 में दिव्या खोसला कुमार, पर्ल वी पुरी और मीजान जाफरी लीड रोल में नजर आए हैं. ये फिल्म तीन कजिन की कहानी है जो अपनी-अपनी लाइफ में परेशान चल रहे होते हैं. फिर एक-दूसरे की मदद करने के लिए साथ आते हैं. इस कहानी में कुछ नया नहीं था जिसकी वजह इसे लोग देखना पसंद नहीं कर रहे हैं.
चौथे दिन किया इतना कलेक्शन
- दिव्या खोसला कुमार की फिल्म यारियां 2 का बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही बुरा हाल है. फिल्म ने किसी भी दिन करोड़ में कमाई नहीं की है और अब तो कलेक्शन और गिरता जा रहा है.
- सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक यारियां 2 ने चौथे दिन सिर्फ 25 लाख का कलेक्शन किया है. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 1.85 करोड़ हो गया है.
- यारियां 2 ने पहले दिन 50 लाख, दूसरे दिन 55 लाख, तीसरे दिन भी 55 लाख का कलेक्शन किया था.
दशहरा में दिया खास ऑफर
यारियां 2 को देखने के लिए लोगों को सिनेमाघरों तक लाने के लिए मेकर्स अलग-अलग ऑफर लेकर आ रहे हैं. पहले बाय वन गेट वन का ऑफर लेकर आए थे. अब दशहरे के मौके ऑफर दिया गया है. फिल्म की टिकट सिर्फ 99 रुपये की कर दी गई है. यारियां 2 को आप 99 रुपये में थिएटर में देख सकते हैं.
यारियां 2 में दिव्या खोसला कुमार, पर्ल वी पुरी और मीजान जाफरी के साथ यशदास गुप्ता, प्रिया प्रकाश वारियर अनस्वरा राजन भी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)