News Maker of the Year 2024: साल 2024 में कई सितारों की फिल्में रिलीज हुईं. इनमें कई स्टार्स ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया लेकिन एक अदाकारा ने अपने उम्दा अभिनय से दर्शकों के दिलों में जगह बना ली और खूब पॉपुलैरिटी बटोरी. ये एक्ट्रेस कोई और नहीं यामी गौतम धर हैं. यामी गौतम अपने हर किरदार में जान फूंकने के लिए जानी जाती हैं.
वे फिल्मों में अलग-अलग भूमिकाएं निभाने का जोखिम उठाने से भी परहेज नहीं करतीं इसलिए वे तमाम ग्लैमरस एक्ट्रेस की भीड़ में सबसे अलग अपनी पहचान बनाने में कामयाब रही हैं. यामी को एबीपी न्यूज ने अपने 'न्यूज मेकर ऑफ द ईयर' अवार्ड्स में 'एक्ट्रेस ऑफ द ईयर' अवॉर्ड से नवाजा है. उन्हें ये अवॉर्ड उनकी फिल्म आर्टिकल 370 में उनकी पॉवरफुल परफॉर्मेंस के लिए दिया गया है.
वहीं साल 2024 की बात करें तो ये साल अदाकारा के लिए पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही लिहाज से काफी शानदार रहा. जहां पर्सनल लाइफ में उन्हें बेटे की मां बनने का सुख मिला तो वहीं उनकी इस साल आई फिल्म आर्टिकल 370 को भी दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला.इस फिल्म में एक्ट्रेस ने अपनी दमदार एक्टिंग स्किल से फैंस को इंस्पायर किया. फिल्म को क्रिटिक्स से लेकर ऑडियंस की खूब सराहना मिली. इसी के साथ ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट साबित हुई थी.
इन फिल्मों में दिखीं यामी गौतम
इस पॉलिटिकल ड्रामा ने वर्ल्डवाइड 105.01 करोड़ का कलेक्शन किया था. वैसे यामी ने अपने अब तक के करियर में कई चुनौतीपूर्ण किरदार निभाए हैं और हर बार वे खरा सोना साबित हुई हैं. बहुमुखी प्रतिभा की धनी यामी ने हाल के सालों में अ थर्सडे, दसवीं, लॉस्ट और ओएमजी 2 जैसी फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी से खूब पॉपुलैरिटी बटोरी है. आज वे इस पीढ़ी की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस बन चुकी हैं. फिलहाल दर्शकों को उनके अगले प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार है.
ये भी पढ़ें- Birthday Special: ‘रामायण’ बनाने वाले इस दिग्गज ने कभी बनाई ‘चरस’ तो कभी दिखाई बॉलीवुड को 'आंखें'