हालिया रिलीज फिल्म 'बाला' में एक टिक टॉक सनसनी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री यामी गौतम अब असल जिंदगी में भी इस सोशल मीडिया वीडियो एप्लीकेशन संग जुड़ गई हैं. यामी इससे जुड़े कुछ टिक टॉक स्टार्स संग बात करते हुए और वीडियोज बनाते हुए नजर आएंगी.
टिक टॉक में शामिल होने की बात पर यामी ने कहा, "यह पहली बार है, जब इस बहुचर्चित ऐप का वास्तविक जिंदगी से इसे इतनी खूबसूरती से जोड़कर दिखाया गया."
यामी ने आगे कहा, "इस पर मेरे एक अनुभवी मित्र ने टिक टॉक की दुनिया के माध्यम से मेरा मार्गदर्शन किया. मैंने अपने होमवर्क को गंभीरता से लिया. वीडियोज की यह भिन्नता फिल्म में काम कर गई, तो जब उन्होंने ऐप्स की लोकप्रियता का उपयोग करते हुए किरदारों के प्रभाव को देखा, तो उन्होंने इससे जुड़ने के लिए हामी भर दी. यह ऐप काफी मजेदार है और इसकी पहुंच बड़े पैमाने पर है. उम्मीद करती हूं कि यह बेहतर सहयोग स्थापित हो."
फिल्म 'बाला' की कमाई की बात करें तो फिल्म ने रिलीज के चौथे दिनों में ही 50 करोड़ की आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म की हालिया कमाई की बात करें तो फिल्म ने सोमवार को वर्किंग डे होने के बाद भी अच्छी कमाई की है. फिल्म ने सोमवार को 8.26 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म ने ड्रीम गर्ल के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन किया है. ड्रीम गर्ल ने रिलीज के चौथे दिन 7.43 करोड़ की कमाई की थी. वहीं बाला ने इस आंकड़े को पीछे छोड़ते हुए 8.26 करोड़ की कमाई की है.
फिल्म की कमाई की बात करें तो 'बाला' ने पहले दिन 10.15 करोड़ रुपए की कमाई की थी. वहीं, दूसरे दिन बढ़त हासिल करते हुए 15.73 करोड़ रुपए कमाए.
आपको बता दें कि फिल्म में आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका में हैं और उनके साथ भूमि पेडनेकर, यामी गौतम, सीमा पावा, सौरभ शुक्ला और जावेद जाफरी नजर आ रहे हैं. फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया