Yami Gautam Video: 'पहले ये बताओ चिल्ला कौन रहा था', किस बात से पैपराजी पर नाराज हुईं यामी गौतम?
Yami Gautam Video: यामी गौतम का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह थोड़ी नाराज नजर आ रही हैं और पैपराजी से पूछ रही हैं कौन चिल्ला रहा था.
![Yami Gautam Video: 'पहले ये बताओ चिल्ला कौन रहा था', किस बात से पैपराजी पर नाराज हुईं यामी गौतम? Yami Gautam before posing for the paparazzi asked them who was shouting video viral Yami Gautam Video: 'पहले ये बताओ चिल्ला कौन रहा था', किस बात से पैपराजी पर नाराज हुईं यामी गौतम?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/17/f9a3b0a768b8a4ee4c57b9c73f83a5ea1673943507485612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yami Gautam Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) की खूबसूरती पर ही नहीं बल्कि उनकी एक्टिंग के भी लोग दीवाने हैं. उन्होंने कुछ दिनों पहले ही अपनी नई फिल्म Lost की शूटिंग पूरी की है. सोमवार को यामी गौतम एक सलून के बाहर स्पॉट हुईं, जहां पर उनकी तस्वीरें क्लिक करने के लिए फोटोग्राफर्स की भीड़ लग गई, लेकिन इससे पहले कि वह फोटोज क्लिक करवाने के लिए पोज देतीं, उन्होंने पैपराजी से एक सवाल पूछना शुरू कर दिया.
यामी गौतम ने सलून से बाहर निकलते पूछा ये सवाल
यामी गौतम का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सलून से बाहर निकलती नजर आ रही हैं. उन्होंने ओवरसाइज्ड ब्लू डेनिम जैकेट और ब्लैक ट्राउजर पहन रखा है. वह फोटोज क्लिक करवाने से पहले फोटोग्राफर्स से पूछती हैं, 'चिल्ला कौन रहा था पहले ये बताओ', तो जवाब में फोटोग्राफर बताता है उनमें से कोई भी शोर नहीं कर रहा था बल्कि कोई बाहर चिल्ला रहा था.
View this post on Instagram
यामी गौतम का वीडियो वायरल
इसके बाद यामी गौतम फिर से पूछती है शाउट कौन कर रहा था. एक फोटोग्राफर बोलता है कि कोई नहीं. एक्ट्रेस फिर पूछती हैं, पक्का? फोटोज क्लिक करवाने के बाद यामी गौतम अपनी कार की तरफ बढ़ती हैं और पैपराजी से कहती हैं, 'चलिए घर चलिए सब, अपने-अपने.'
View this post on Instagram
कैसी है यामी गौतम की अपकमिंग फिल्म?
यामी गौतम (Yami Gautam) अपकमिंग फिल्म Lost में नजर आएंगी. ये एक इंवेस्टिगेटिव ड्रामा-थ्रिलर फिल्म है, जिसे अनिरुद्ध रॉय चौधरी और श्यामल सेनगुप्ता ने लिखा है. इस मूवी को जी स्टूडियो और नम: पिक्चर्स मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. यामी गौतम की इस फिल्म में पंकज कपूर (Pankaj Kapur), राहुल खन्ना (Rahul Khanna), पिया बाजपेयी (Pia Bajpiee) और तुषार पांडे जैसे सितारे नजर आएंगे.
बता दें कि पिछली बार फिल्म दसवी में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने आईपीएस ऑफिसर ज्योति देसवाल का किरदार निभाया था. इस मूवी में यामी ने अभिषेक बच्चन और निम्रत कौर के साथ स्क्रीन शेयर किया था.
यह भी पढ़ें-Aishwarya Rai Tax Issue: मुश्किल में फंसी ऐश्वर्या राय बच्चन, बकाया टैक्स न भरने के लिए भेजा गया नोटिस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)