Yami Gautam Birthday Special: यामी गौतम इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उन्होंने इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया था जब उन्होंने फिल्मों को छोड़कर खेती करने के बारे में सोचा था.
जब परेशान हो गई थीं यामी
रणवीर अल्लाहबादिया से बातचीत में यामी ने मुंबई में अपनी जर्नी के बारे में बात की थी. उन्होंने बताया था- ये शहर आपकी परीक्षा लेता है और आपको तोड़ देता है. मेरी लाइफ में एक ऐसा समय था जब मेरे पास हिमाचल प्रदेश में एक जमीन थी और मैं सोचने लगी थी कि मुझे खेती शुरू कर देनी चाहिए, अगर ये फिल्म नहीं चली तो.
यामी ने बताया कि ये 2018-2019 की बात है जब वो विक्की डोनर की सक्सेस के बाद करियर के लो फेज में थीं.
यामी ने बताया- मैंने अपनी मां को कहा कि अगर मेरी ये फिल्म नहीं चली तो मैं वापस आ जाऊंगी. मैं एक्टिंग और रोल्स से बहुत खुश हूं लेकिन ये प्रोसेस जो आपकी परीक्षा लेता है, ये लोग, ये प्रोसेस...आपको क्यों लोगों को ये बताना पड़ता है कि आप अच्छे एक्टर हैं? मुझे लंबे समय तक नेटवर्क बनाने और सोशलाइज करने के लिए कहा गया था. ये खराब नहीं है लेकिन मेरे जैसे भी कई लोग हैं जो कम्फर्टेबल नहीं हैं. क्यों काम पाने के लिए मुझे पार्टी में जाकर बातचीत करने की जरुरत है? अगर आपको ये पसंद है तो आप करिए. मैं आपको जज नहीं कर रही हूं.
इन फिल्मों में नजर आईं यामी गौतम
यामी के वर्क फ्रंट पर नजर डालें तो उन्होंने विक्की डोनर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्होंने टोटल सियापा, एक्शन जेक्शन, सनम रे, जुनूनियत, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, बाला, गिन्नी वेड्स सनी, भूत पुलिस, दसवीं, ए थर्सडे, लॉस्ट, चोर निकल के भागा, OMG 2, आर्टिकल 370 जैसी फिल्में की हैं. इसके अलावा वो पंजाबी, तेलगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़ फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
मालूम हो कि 28 नवंबर को एक्ट्रेस अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी.
ये भी पढ़ें- 'शादी का झांसा देकर किया शोषण', Pushpa 2 के इस स्टार पर लगे गंभीर आरोप, FIR दर्ज