बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम और 'उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक' के डायरेक्टर आदित्य शादी के बंधन मे बंध गए हैं. दोनों की शादी की अचानक आई खबर से पूरा बॉलीवुड हैरान है. शादी की कुछ पिछले तीन दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. अब यामी भी इन तस्वीरों अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर रही हैं. उनकी तस्वीरों वाली पोस्ट पर इंडस्ट्री से जुड़े उनके दोस्त और एक्टर कमेंट कर बधाई दे रहे हैं.
यामी गौतम ने कुछ देर पहले कई अलग-अलग तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों पर उनके को-स्टार रहे आयुष्मान खुराना, विक्रांत मैसी, ऋतिक रोशन और कंगना रनौत समेत कई सेलेब्स और फैंस ने बधाई दी है. इन तस्वीरों में यामी गौतम लाल रंग की साड़ी में है. वह हिमाचली दुल्हन की तरह सजी हुई हैं. वह काफी खुश नजर आ रही हैं.
कंगना, आयुष्मान और विक्रांत मैसी ने किया ये कमेंट
कंगना रनौत ने इस पर कमेंट किया है,"हिमाचली दुल्हन बहुत ही गोर्जियस होती है,.. उनमें देवी की तरह दैवीय दिखता है." अयुष्मान खुराना ने यामी गौतम की इस पोस्ट पर कमेंट में लिखा,"पूरी जय माता दी वाली फीलिंग आ रही है.. आप दोनों ज्वाला जी गए थे?" इसके साथ उन्होंने पीला दिल और फीलिंग ब्लेश्ड वाले इमोजी का इस्तेमाल किया है. वहीं, विक्रांत मैसी ने कमेंट में लिखा,"राधे मां की तरह शुद्ध और पवित्र लग रही हो."
हिमाचल के बिलासपुर से हैं यामी गौतम
बता दें कि यामी गौतम और आदित्य धर ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर सभी को अपनी शादी की जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि, एक निजी समारोह में हमने एक दूसरे को अपना जीवनसाथी बना लिया है. बता दें कि यामी गौतम ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया है. उनका जन्म हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में हुआ. था. बहुत जल्द वो फिल्म ‘दसवी’ में अभिषेक बच्चन के साथ नजर आने वाली है.
ये भी पढ़ें-
राखी सावंत को सड़क पर घूरने लगा शख्स, एक्ट्रेस ने सरेआम लगा दी क्लास, देखिए पूरा वीडियो
अक्षय कुमार स्टारर 'खिलाड़ी' के 29 साल पूरे, अब्बास-मस्तान ने कीं यादें ताजा