बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम जल्दी ही फिल्म 'बाला' में एक बार फिर से आयुष्मान खुराना के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आ रही हैं. इस फिल्म में यामी गौतम टिकटॉक स्टार की भूमिका निभाती नजर आएंगी. अपने किरदार की तैयारियों को लेकर उनका मानना है कि वीडियो शेयरिंग एप ने किरदार की तैयारी करने में उनकी काफी मदद की. किरदार की तैयारी करने के लिए यामी ने टिकटॉक पर अपना निजी अकाउंट बनाया था.


इस बारे में अभिनेत्री ने कहा, "मेरे लिए यह मायने रखता है कि लोग आएंगे फिल्म में मेरा अभिनय देखेंगे न कि मैं कैसी इंसान हूं वो ये देखने आएंगे. मैंने किरदार के हर हाव-भाव में ढलने के लिए अपनी जी जान लगा दी है, ताकि लोग मेरे किरदार के प्रति आर्कषक हों. मैं नजाकत से लेकर छोटे शहर के लोगों के व्यवहार की हर बारीकी पर पकड़ बनाना चाहती थी."





अभिनेत्री ने आगे कहा, "टिकटॉक वीडियो को देख कर मुझे किरदार पर काम करने में बहुत मदद मिली." वहीं, फिल्म के बारे में बात करते हुए आयुष्मान ने कहा, "बेहतरीन कंटेंट के दौर में 'बाला' की कहानी बाकी फिल्मों से अलग है और उम्मीद है कि फिल्म देश में सभी का मनोरंजन करेगी. यह मेरी सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक है और मुझे गर्व है कि 'बाला' मेरी फिल्मोग्राफी का हिस्सा है."


अभिनेता ने आगे कहा, "स्क्रिप्ट पढ़ते ही मैं इससे प्रभावित हो गया. इसकी कहानी मजेदार, व्यंग्यपूर्ण और भावनात्मक है." आयुष्मान के अनुसार 'बाला' दर्शकों को एक अर्थपूर्ण संदेश देगी. अमर कौशिक द्वारा निर्देशित 'बाला' में आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर भी है. फिल्म 7 नवंबर को रिलीज होगी.