बॉलीवुड अदाकारा यामी गौतम अपने मुखर अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वहीं, वह अपनी बात रखने से भी कभी पीछे नहीं हटतीं. इस बार उन्होंने किसी भी किरदार के लिए होने वाले ऑडिशन पर अपनी बात रखी. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा?


इस मसले पर खुलकर बोलीं यामी


गौरतलब है कि यामी गौतम ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि किसी कलाकार के लिए मुंबई शहर में रहना कितना मुश्किल है. इस बार उन्होंने स्क्रीन टेस्ट की प्रक्रिया को लेकर बातचीत की. उन्होंने कहा कि वह ऑडिशन देकर खुश हैं, लेकिन तब तक, जब तक उनके समकालीन भी ऑडिशन दे रहे हैं.


स्क्रीन टेस्ट पर रखी अपनी राय


एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट से बातचीत करते हुए यामी गौतम ने कहा, 'अगर कोई मुझे स्क्रीन टेस्ट के लिए बुलाता है तो मुझे वाकई खुशी हेाती है. लेकिन अगर आप सिर्फ मुझे बुलाते हैं और मेरे समकालीन स्टार्स को सिर्फ इसलिए नहीं बुलाते कि उनका कनेक्शन किसी खास से है या वह किसी को जानते हैं तो यह गलत तरीका है.' उन्होंने आगे कहा कि अगर यह फिल्म इंडस्ट्री के वर्क कल्चर का हिस्सा हैं तो स्क्रीन टेस्ट ठीक हैं, क्योंकि जब यह जॉब का हिस्सा बन जाता है.


लॉस्ट में नजर आईं यामी गौतम


बता दें कि यामी गौतम इस वक्त जी5 की फिल्म लॉस्ट में नजर आ रही हैं, जिसमें उन्होंने मुख्य किरदार निभाया है. उन्होंने यह भी कहा कि कुछ एंटरटेनमेंट आउटलेट्स उनके किरदार की लंबाई के आधार पर उनकी काबिलियत तय करते हैं, जो कि गलत है.


समझाया काम करने का तरीका


यामी गौतम ने कहा, 'किसी रोल को उसकी ग्रैविटी नहीं समझ के आप सिर्फ उसकी लेंथ देखेंगे तो ऐसा कोई उपाय नहीं है कि आप उन्हें चुप करा सकें. इससे निपटने का सिर्फ एक ही तरीका है. वह यह कि आप अपना काम करते रहें और वहीं चीजें फिर कल को आकर तारीफ की वजह बन जाती हैं.


इन फिल्मों में कर रहीं काम


वर्क फ्रंट की बात करें तो यामी गौतम की लॉस्ट जी5 पर रिलीज हो चुकी है. उनकी फिल्म ओएमजी 2 यानी ओह माई गॉड 2 और चोर निकल के भागा पाइपलाइन में है. अपनी फिल्मों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं जब अपनी फिल्में देखती हूं तो मुझे खुशी होती है कि मेरी सभी फिल्में रिलीज हुई हैं.


Sapna Chaudhary on Mahashivratri: महाशिवरात्रि पर सपना चौधरी ने गंगा में लगाई डुबकी, लिखा- शिव सत्य है, शिव अनंत है...